Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAsian Games | Sikhar Dhawan : एशियन गेम्स के लिए टीम में...

Asian Games | Sikhar Dhawan : एशियन गेम्स के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर छलका शिखर धवन का दर्द, कहा- “मुझे उम्मीद है कि…”

Asian Games | Sikhar Dhawan : एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का एलान किया जा चुका है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिए युवाओं की टीम घोषित की थी जिसमें 37 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Sikhar Dhawan) को जगह नहीं मिली है। शिखर धवन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। हालांकि, इस एलान से पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि एशियाड के लिए टीम की अगुआई शिखर धवन को दी जाएगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इस बार नहीं चुना और रूतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया। इसी कड़ी में शिखर धवन का बयान सामने आया है जिसमें उनको मायुस देखा जा सकता है।

Asian Games | Sikhar Dhawan : एशियन गेम्स के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर छलका शिखर धवन का दर्द, कहा- "मुझे उम्मीद है कि..."
Asian Games | Sikhar Dhawan

मीडिया से बातचीत करते हुए शिखर ने जताई हैरानी

दरअसल, गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए Sikhar Dhawan ने कहा,

“जब मेरा नाम एशियाई खेलों के लिए टीम में नहीं था, मैं थोड़ा हैरान था, लेकिन फिर मुझे लगा कि उनकी सोचने की प्रक्रिया अलग होगी, आपको इसे स्वीकार करना होगा। मैं खुश हूं कि रूतुराज टीम की अगुआई करेगा। इसमें सभी युवा खिलाड़ी हैं, मुझे पूर भरोसा हे कि वे अच्छा करेंगे।“

अगर मौका मिलता है तो मैं तैयार हूं – Sikhar Dhawan

इसके साथ ही Sikhar Dhawan से जब भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अगर कोई मौका मिलता है तो वह इसके लिए हमेशा तैयार है। धवन ने कहा,

‘‘मैं निश्चित रूप से तैयार रहूंगा (वापसी के लिए)। इसलिए मैं खुद को फिट रख रहा हूं, ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं। हमेशा मौका रहता है, भले ही एक प्रतिशत हो या फिर 20 प्रतिशत।Ruturaj

फैंस को रुतुराज गायकवाड़ से उम्मीद

बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत के कई युवा खिलाड़ी को शामिल किया  गया है। भारत के फैंस को यह उम्मीद है कि सीएसके के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अपनी जिम्मेदारी के निभाते हुए भारत को ट्रॉफी दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें : Team India Squad for Asian Games 2023 : 15 सदस्यीय मेंस टीम का हुआ एलान, रुतुराज गायकवाड़ के पास कमान

- Advertisment -
Most Popular