Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीHP Dragonfly G4 : AI बेस्ड नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ HP...

HP Dragonfly G4 : AI बेस्ड नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ HP का यह लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

HP Dragonfly G4 : दिग्गज लैपटॉप ब्रॉंड HP ने अल्ट्रा प्रीमियम लैपटॉप Dragonfly G4 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को नई टेक्नोलॉजी के साथ भारत में पेश किया गया है। इसे खासतौर पर हाइब्रिड वर्किंग एनवायरनमेंट के लिए तैयार किया गया है। लैपटॉप में AI बेस्ड नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लेकर बैकग्राउंड ब्लर तक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इन लैपटॉप का वजन काफी हल्का है और इनमें 13th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं…..

HP Dragonfly G4 की कीमत और उपलब्धता

इस डिवाइस को नेचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू रंग में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा वैकल्पिक टचस्क्रीन सुविधा के साथ एडवांस नेविगेशन भी मिलता है। कीमत की बात करें तो HP Dragonfly G4 ऑनलाइन स्टोर्स और चुनिंदा एचपी वर्ल्ड स्टोर्स पर 2,20,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

HP Dragonfly G4
HP Dragonfly G4

HP Dragonfly G4 के फीचर्स और खूबियां

फीचर्स की बात करें तो HP Dragonfly G4 में 13.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 400 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। इसमें दो टॉप एज माइक्रोफोन, हैं जो कि AI नॉयज कैंसलेशन का सपोर्ट करते हैं। यह एक हल्का और पोर्टेबल लैपटॉप है, जिसका वजन 1 किलो से कम है।

स्टोरेज के मामले में यह 32GB LPDDR5 सिस्टम मेमोरी और 2TB M.2 PCIe/ तक एसएसडी से लैस है। यह लैपटॉप लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कैमरा की बात करें तो यह डुअल वीडियो स्ट्रीम और कैमरा स्विचिंग का सपोर्ट करता है। इसका ऑटो कैमरा चेहरे को ट्रैक करता है और निर्बाध वीडियो अनुभव के लिए उपयुक्त कैमरे का चयन करता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 2 थंडरबोल्ट यूएसबी, 1 सुपरस्पीड यूएसबी, 1 एचडीएमआई, 1 नेनो सिम कार्ड स्लॉट, 1 हेडफोन माइक स्लॉट, वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि श्योर शटर इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेसी शटर के साथ आता है।

 

- Advertisment -
Most Popular