Redmi 12 Series : मोबाइल निर्माता कंपनी रेडमी ने आज भारत के मार्केट में अपने नए फोन Redmi 12 Series को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत स्मार्टफोन को 5G और 4G वर्जन में लाया गया है। हालांकि, कंपनी अपने ने इवेंट में रेडमी वॉच 3 एक्टिव और शियोमी TV X सीरीज़ को भी लॉन्च किया है। 12 बजे से शुरू हुए इस इवेंट में रेडमी ने अपने किफायती फोन को बेहद ही कम दामों पर लॉन्च किया है। इसमें Crystal Design और Infinite Camera के साथ कई और भी फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं….
Redmi 12 Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi के मुताबिक रेडमी 12 5G में इसके कुल लाइनअप में सबसे बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 17.2cm (6.79) FHD+ Display दिया गया है। इसके साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है। चिपसेट की बात करें तो Redmi 12 4G में मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है, वहीं Redmi 12 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। दोनों फोन के साथ वर्चुअल रैम भी है।
बैटरी की बात करें तो इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, फोटोग्रॉफी के लिए Redmi 12 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ip53 का रेटेड, MIUI Dialer, IR Blaster, Android 13 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Redmi 12 4G, Redmi 12 5G की कीमत
Redmi 12 4G के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। Redmi 12 4G को जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर और पास्टल ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Redmi 12 5G के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। ये कीमतें भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर हैं यानी ये प्रभावी कीमतें हैं।