Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSpotify Subscription : झटका ! Spotify के नए प्लान ने उड़ाए फैन्स...

Spotify Subscription : झटका ! Spotify के नए प्लान ने उड़ाए फैन्स के होश, जानें कितना महंगा हुआ मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान

Spotify Subscription :  म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Spotify ने अप्रैल में संकेत दे दिया था कि वह 2023 में कीमतें बढ़ाएगा, अब कंपनी ने ये कर भी दिया है। दरअसल, अब स्पोर्टिफाई पर गाने सुनने के लिए यूजर्स को पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। Spotify Technology ने सोमवार को यूएस (US) और यूके (UK) सहित कई देशों में अपनी प्रीमियम सर्विस की प्राइस में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों से लगातार प्रीमियम सर्विस चार्ज को बढ़ाया है। पिछले साल 46 देशों में कीमतें बढ़ाई थीं। हालांकि, भारत में फिलहाल Spotify की प्रीमियम सर्विस की कीमतों में कोई इजाफे की खबर सामने नहीं आई है।

बताया जा रहा है घाटे से ऊबरने के लिए स्पोर्टिफाइ ने ऐसा किया है। कंपनी के उम्मीद है कि इससे रेवेन्यू में इजाफा होगा और कंपनी मे चल रही लगातार घाटे को समाप्त किया जा सकेगा। घाटे का पाटने के लिए ही Spotify ने कुछ दिन पहले छंटनी की है। इसके अलावा पॉडकास्ट की टीम में भी कंपनी ने बदलाव किया है। कंपनी ने पॉडकास्ट में भारी-भरकम निवेश करने की भी प्लानिंग की है। मोटा-मोटी Spotify के प्लान 1 डॉलर यानी करीब 80 रुपये तक महंगे हुए हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन में Spotify के प्रीमियम सब्सक्रप्शन प्लान बढ़ा

US में Spotify के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान में  1 डॉलर (करीब 80 रुपये ) का इजाफा हुआ है। अभी तक यूएस के यूजर्स मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए 9.99 डॉलर देते थे, लेकिन बढ़ोतरी के बाद अब Spotify के प्रीमियम प्लान की कीमत 10.99 डॉलर (900 रुपये) हो गई है। इसके अलावा, यूके (United Kingdom) में कीमतों में प्रति माह £1 (105 रुपये) की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद individual plan £10.99 (1,154.23 रुपये) हो गया, duo के लिए इसकी कीमत £14.99 (1,574 रुपये) हुई और family plan की कीमत £17.99 (1,889.43 रुपये) हो गई है।

भारत में प्लान की कीमत में 7 रुपये प्रतिदिन का इजाफा

भारत की बात करें तो भारत में Spotify के प्रीमियम प्लान की कीमत में 7 रुपये प्रतिदिन का इजाफा हुआ है। प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान की कीमत अब भारत में 119 रुपये प्रति महीना हो गई है, वहीं डुओ प्लान की कीमत 149 रुपये और फैमिली प्लान की कीमत 179 रुपये हो गई है।

Sportify पहला नहीं है जिसने कुछ वर्षों में सर्विस चार्ज बढ़ाया है, इससे पहले भी बड़े-बड़े ऑडियो और विजुअल प्लेटफॉम ने ऐसा किया है। आपको बता दें कि हाल ही में Apple, Amazon और Tidal ने भी अपने प्लान महंगे किए हैं। पिछले सप्ताह YouTube के मासिक और वार्षिक दोनों प्लान महंगे हुए हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular