Samsung Galaxy Z Flip 5 : सैमसंग अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीखों का एलान पहले ही कर चुका है। 26 जुलाई को इसका आयोजन किया जाना तय है। अब इसमें केवल एक सप्ताह का समय ही बाकी रह गया है। ये इवेंट दक्षिण कोरिया के सियोल मे होगा। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5, गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज और गैलेक्सी टैब S9 सीरीज लॉन्च करेगी। अब लॉन्च से कुछ दिन पहले सैमसंग ने अपने आगामी गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 स्मार्टफोन को टीज किया है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 की डिजाइन
ऐसा कहा जा रहा है कि Z फ्लिप 5 और फोल्ड 5 दोनों में एक नया हिंज डिजाइन होगा जो डिवाइसों को पिछले वर्जन में मौजूद “हिंज गैप” को कम करता है और फोन के वजन को कम करने में भी मदद करता है। दावा है कि फ्लिप 5 में हाल ही में लॉन्च हुए मोटो रेजर 40 अल्ट्रा की तरह ही काफी बड़ा कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, दोनों डिवाइसों को एडवांस्ड हार्डवेयर और बेहतर कैमरा सपोर्ट से लैस किया जा सकता है।
Some of the official promotional images for the Galaxy Z Flip 5 have been released. pic.twitter.com/YudMu3Qpw2
— Riceball (@korean_riceball) July 21, 2023
Galaxy Z Flip 5 के संभावित फीचर्स
लीक्स के अनुसार डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 3.36GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला होगा। इसके साथ ही इसमें 8GB रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 पर रन करने वाला हो सकता है।
Official teaser video of the new Samsung Galaxy Z Flip 5. Showcasing the no-gap hinge.
I wish we got more saturated colours, these are a little too summer-ish and light. #SamsungUnpacked pic.twitter.com/vxGpkDJhTI
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) July 21, 2023
डिस्प्ले की बात करें तो लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार Galaxy Z Flip 5 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन होने की उम्मीद है। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट डिजाइन भी होगा। फोन का कवर डिस्प्ले 3.4 इंच का हो सकता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
बैटरी बैकअप और कैमरा सेटअप
बैटरी की बात करें तो इस हैंडसेट में 3700mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 10W वॉयरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी होगा।
वहीं कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जो वीडियो में भी सामने आया है इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP लेंस दिया जा सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल स्पीकर जैसे कई बेसिक फीचर्स होंगे।