Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAshes Series 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया...

Ashes Series 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 299/8, इंग्लैंड के स्टुअर्ड ब्रॉड के नाम यह खास रिकार्ड दर्ज

Ashes Series 4th Test :  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच रही है। 19 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट का आगाज हो चुका है। 19 जुलाई को इस टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने के समय आठ विकेट पर 299 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क 23 और कप्तान पैट कमिंस एक रन बनाकर नाबाद हैं। आगे का मैच आज तीन बजे से खेला जाएगा।

Ashes Series 4th Test
Ashes Series 4th Test

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों द्वारा नहीं लगा कोई शतक

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श और मार्नश लाबुशेन ने बनाए हैं। दोनों ने 51-51 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड 48 और स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने 32, एलेक्स कैरी ने 20 और कैमरून ग्रीन ने 16 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में बात करें तो इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड को दो सफलता मिली। मार्क वुड और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया है।

यह भी पढ़ें: Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो के आउट पर जमकर बवाल, एमसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मांगी माफी

12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी स्पीनर के टेस्ट में उतरी

ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाजों और दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ उतरी। यह 12 साल बाद है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना स्पिनर के टेस्ट मैच में उतरी। आगे का मैच आज दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चौथा टेस्ट मैच आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर होगी।

फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड की टीम ने लगातार दो मैच गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की। इस टेस्ट मैच को जीतकर कंगारू की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं मेज़बान टीम की नजरें सीरीज हार के संकट को टालकर बराबरी करना चाहेगी।

ENG vs AUS की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, जैक क्राउली, हैरी ब्रूक्स, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस, हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Schedule : 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, जारी हुआ एशिया कप का शेड्यूल

- Advertisment -
Most Popular