Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI 1st Test 2023 : टीम इंडिया को मिली बड़ी...

IND vs WI 1st Test 2023 : टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया

IND vs WI 1st Test 2023 : वेस्टइंडीज के डोमिनिका मे खेला गया भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट भारत के नाम रहा। टीम इंडीया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हरा दिया। भारत की ये बड़ी जीत है जिसमें सबसे बड़ा योगदान यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन का रहा। यशस्वी के शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम बड़ा लक्ष्य वेस्टइंडीज को दे पाई। वहीं अश्विन ने पहली पारी में पांच वह दूसरी पारी में सात विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को क्रमश: 150 और 130 रन पर रोक दिया।

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test day 2 highlights: दूसरे दिन भारत के तरफ से बने कई रिकार्ड, सलामी जोड़ी ने जड़ा शतक 

271 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 150 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए। टीम इंडिया को 271 रनों की बढ़त हासिल हुई। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने मैच को अपने नाम कर लिया।

रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 130 रनों रनों पर समेट लिया। अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए। इससे पहले भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलीं। यशस्वी ने 171 रन बनाए। यह उनका यह डेब्यू टेस्ट था। वहीं, कप्तान रोहित ने 104 रन की पारी खेली। विराट कोहली शतक नहीं लगा पाए और 76 रन बनाकर आउट हो गए।

IND vs WI 1st Test 2023: टेस्ट रैंकिंग मे भारत शीर्ष पर पहुंचा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र (2023-25) में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया है। अपना पहला मैच जीतने के साथ ही भारत ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। इसी के साथ भारत के पास पूरे 12 अंक हैं और 100 फीसदी अंकों के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल बाकी पांच टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है।

IND vs WI 1st Test 2023
IND vs WI 1st Test 2023

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन मैच खेल चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं और इंग्लैंड को एक में जीत मिली है। हालांकि, धीमे ओवर रेट के कारण ये दोनों टीमें पेनल्टी के रूप में दो-दो अंक गंवा चुकी हैं। इस लिहाज से तीन मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 22 अंक हैं। यह कुल अंक का 61.11 फीसदी हैं। वहीं, इंग्लैंड के पास 10 अंक हैं, जो कुल अंक का 27.78 फीसदी हैं।

यह भी पढ़ें: Ashes 2023 : जॉनी बेयरस्टो मामले पर दिग्गजों ने रखी राय, मैकुलम और ऑस्ट्रेलियाई कोच का सामने आया बयान

- Advertisment -
Most Popular