Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यStale chapati Benefits : डायबिटीज के मरीज रोजाना खाएं एक बासी रोटी,...

Stale chapati Benefits : डायबिटीज के मरीज रोजाना खाएं एक बासी रोटी, शरीर को मिलेंगे कई फायदे

Stale chapati for diabetes : खराब लाइफस्टाइल, अन्हेल्थी फूड और खराब शुगर मेटाबोलिज्म की वजह से कई समस्याएं होने लगती हैं। खासतौर पर डायबिटीज की। ये एक ऐसी समस्या है जो छोटे से छोटे बच्चे को भी अपनी चपेट में ले रही है। ऐसे में जरूरी है समय रहते इसे रोकना व शुरुआत से ही इस गंभीर बीमारी को कंट्रोल करना, नहीं तो आगे जाकर परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है। हाल ही में की गई स्टडी में पता चला है कि डायबिटीज (Stale chapati for diabetes) को रोकने के लिए रोजाना एक बासी रोटी खाना काफी फायदेमंद होता है। जो लोग प्रतिदिन खाली पेट एक बासी रोटी खाते है उनका न सिर्फ शुगर बैलेंस रहता है। साथ ही कई समस्याएं भी उनसे दूर रहती हैं।

यह भी पढ़ें- Diabetes Symptoms : थकान, धुंधला दिखना समेत त्वचा पर धब्बे की समस्या को न लें हल्के में, हो सकते हैं डायबिटीज के लक्षण

डायबिटीज में बासी रोटी खाने के फायदे

  1. डायबिटीज के मरीज (Stale chapati for diabetes) अगर रोजाना खाली पेट बासी रोटी खाते है तो इससे उनका शुगर लेवल सही रहता है। साथ ही उनका मेटाबोलिज्म और बॉवेल मूवमेंट भी तेज होता है, जिससे शरीर में शुगर को बैलेंस होने में मदद मिलती है।
  2. आपको बता दें कि बासी रोटी में ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा बहुत कम होती है, जिससे शुगर को बैलेंस करने में मदद मिलती है। साथ ही इससे (Stale chapati for diabetes) दिनभर मेटाबोलिज्म बैलेंस रहता है।
  3. बासी रोटी (Stale chapati for diabetes) में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिसे खाने के बाद पैंक्रियाटिक सेल्स और पेट के मेटाबोलिज्म की गति तेज होती है। इस प्रकार इससे डायबिटीज के मरीज का वजन भी कम होने लगता हैं।

यह भी पढ़ें- 

Poha Benefits : ब्लड शुगर, वजन समेत कैलोरी को कंट्रोल करने के लिए खाएं पोहा, जानिए हेल्थ बेनिफिट्स

Weight Gain Remedies : कम वजन की वजह से हैं परेशान? तो अपनी डाइट में तुरंत शामिल कर लें ये चीजें, मिलेगा फायदा

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular