Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलVirat Kohli vs Babar Azam: "विराट के रिकॉर्ड को तोड़ना...", ये क्या...

Virat Kohli vs Babar Azam: “विराट के रिकॉर्ड को तोड़ना…”, ये क्या बोल गए इमरान खान ?

Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना आयदिन होती रहती है। दोनों अपने अपने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं। एक शेर है तो दूसरा सवा शेर। कई पूर्व खिलाड़ी भी दोनों को लेकर काफी ज्यादा आशावादी रहते हैं और यही कारण है कि दोनों के बीच तुलना कर डालते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के दिग्गज कप्तान रह चुके इमरान खान ने एक बार फिर से बाबर आजम बनाम विराट कोहली की प्रतिबद्धता पर बात की है। इमरान खान का कहना है कि बाबर आजम कोहली से 6 साल छोटे हैं और वे विराट के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: “मुझसे गलतियां हुई हैं….” भारत के पूर्व कप्तान का छलका दर्द, मानी अपनी गलती

टी20 में बाबर का पलड़ा भारी

इमरान खान ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए बताया, “मैंने हाल ही में क्रिकेट नहीं देखा है, लेकिन मुझे लगता है दोनों एक ही क्लास के बल्लेबाज हैं। बाबर आजम आसानी से विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। वे काफी अच्छे हैं।” इस बात मे काफी ज्यादा सच्चाई भी है। बाबर आजम विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ते रहे हैं। अगर बात T20 इंटरनेशनल रनों की करें तो वह विराट के 4008 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ने के लिए केवल 523 रन पीछे है। हालांकि, यह बात भी ठीक है कि बाबर आजम विराट कोहली से वनडे और टेस्ट के आंकड़ों में तो काफी पीछे हैं।

आकड़ों में कहां हैं बाबर आजम ?

मोटे आंकड़ो की बात करें तो विराट कोहली इस समय 498 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद 25,350 रन बना चुके हैं, जिसमें 75 शतक शामिल हैं। बाबर आजम के नाम 251 मैचों में 12,270 रन और 30 शतक शामिल हैं। अभी भी बाबर आजम को विराट कोहली के शतक के करीब पहुंचने के लिए 45 और शतक की दरकार है, जो काफी बड़ा फासला है।

कुल मिलाकर बाबर आजम अपने करियर में अलग ही लेवल पर हैं और विराट कोहली की बल्लेबाजी ढलान पर है। अगर बाबर इसी फॉम के साथ आगे बढ़ते रहते हैं वो दिन भी ज्यादा दूर नहीं है जब कोहली के साथ हर मंच पर उनका भी नाम लिया जाएगा। बता दें कि बाबर आजम को 2022 में ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ और ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर’ के अवार्ड से नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें: Virat vs Gambhir: “नवीन उल हक सही थे…”, कोहली संग विवाद के बाद बोले गौतम गंभीर

- Advertisment -
Most Popular