50MP का प्राइमरी कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला वीवो का Y35 स्मार्टफोन खरीदने का अच्छा मौका है। दरअसल, कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती की है। गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल ही भारत के बाजार मे उतारा गया था। अगर आप सस्ते में बढ़िया डिजाइन और तगड़ा प्रोसेसर वाला फोन खरीदने का प्लान का रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन की कीमत में अब 500 रुपये की कटौती की गई है। वीवो ने भारत में वीवो वाई35 को 17,999 रुपये में लॉन्च किया था, ग्राहक अब वीवो वाई35 को 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
Vivo Y35 पर 1000 रुपये का अतिरिक्त छूट
इसके साथ ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo Y35 की खरीदारी पर 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। उपभोक्ता ICICI, SBI, Yes Bank, Federal Bank, AU Small Finance और IDFC First Bank का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
Vivo Y35 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कई शानदार खूबियां हैं जिसे आप पसंद करने वाले हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इस हैंडसेट में 6.58 इंच का एफएचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। डिस्प्ले स्मूथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस भी प्रदान करता है। चिपसेट की बात करें तो वीवो वाई35 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम है साथ ही स्मार्टफोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर और बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
कैमरा की बात करें तो वीवो Y35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का नैनोसेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फ्लैशचार्ज तकनीक का सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स को देखें तो वीवो वाई35 वाई-फाई 2.4GHz/5GHz, ब्लूटूथ 5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस सहित विभिन्न कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।