टेक कंपनी Apple ने अपने AR/VR हेडसेट ‘Vision Pro’ के साथ ही ऑगमेंटेड रियलिटी वर्ल्ड में एंट्री कर ली है। कंपनी ने वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कांफ्रेंस 2023 में अपना खुद का AR हेडसेट ‘Vision Pro’ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,499 डॉलर है। दरअसल, अमेरिकी दिग्गज कंपनी ऐपल एआर स्टार्टअप मीरा (Mira) को खरीद लिया है। गौरतलब है कि मीरा स्टार्टअप के संस्थापक Ben Taft है। उन्होंने स्टार्टअप की शुरुआत साल 2016 में की थी। यह स्टार्टअप अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्थित है। यह डील कितने रुपये में हुई है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:→ इंदौर की 20 वर्षीय Asmi Jain का कमाल, Apple के WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज लहराया अपना परचम
AR हेडसेट ‘Vision Pro’ का क्या है काम
ये स्पैशियल कम्प्यूटर डिजिटल कंटेंट को फिजिकल वर्ल्ड के साथ कंबाइन करता है। लॉन्च होते ही इस प्रोडक्ट ने टेक की दुनिया में सनसनी मचा दी। इस पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए हैं और उन्बहोंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। Apple के CEO टिम कुक ने ट्विटर पर Apple Vision Pro के एडवर्टाइजमेंट फिल्म को पोस्ट किया है। इस पर आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कुछ सवाल किए हैं।
Does this signal the death of large screen TV displays? Wonder what the boardrooms at Samsung & Sony plotting in response… And what about community-watching of movies & sports matches? Will that now be replaced by a roomful of zombies wearing headsets? https://t.co/qQa8vwuy6Q
— anand mahindra (@anandmahindra) June 6, 2023
आनंद महिंद्रा ने किया सवाल
आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट मे लिखा कि क्या ये बड़ी स्क्रीन वाले टीवी डिस्प्ले के खत्म होने का संकेत है? सैमसंग और सोनी के बोर्डरूम में इसके जवाब में क्या तैयारी चल रही होगी…वहीं लोगों द्वारा मूवी और स्पोर्ट्स मैच देखने का क्या होगा? क्या अब इसकी जगह हेडसेट पहने एक कमरे से भरे ज़ोम्बी ले लेंगे?
यह भी पढ़ें:→ Apple ने अपने कर्मचारी पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया 155 करोड़ रुपये का जुर्माना, साथ ही इतने साल की हुई जेल
मीरा पर पड़ी एपल की नजर
आपको बता दें कि मीरा ने बड़े बड़े सैन्य समझौते हासिल किए हैं, जिसमें अमेरिकी वायु सेना के साथ एक मामूली अनुबंध और नौसेना के साथ एक उल्लेखनीय 702,351 डॉलर का समझौता शामिल है। ये दर्शाता है कि मीरा कितनी बड़ी कंपनी है और बाजार मे कितना प्रभुत्व बनाई हुई है। कहीं न कहीं ये साझेदारी मीरा के लिए अत्याधुनिक एआर समाधान विकसित करने की क्षमता को उजागर करती है। यही कारण है कि एपल ने इस कंपनी पर अपनी नजर बहुत पहले से बनाई हुई थी और अब जाकर उसे अपने मे शामिल कर लिया है।