Free Internet Service: भारत का केरल राज्य इंटरनेट के मामले मे क्रांतिकारी कदम के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी मे केरल की वाम सरकार ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना – केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (के-फ़ॉन) की शुरुआत की है। 14 जुलाई को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने एलान किया था कि केरल मे वो फ्री इंटरनेट सेवा देने के लिए वचनबद्ध हैं। अब जाकर पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार ने 5 जून को आधिकारिक तौर पर केरल फाइबर ऑप्टिकल नेटवर्क (KFON) लॉन्च किया।
इसके साथ ही इंडिया में केरल पहला राज्य है जिसने फ्री इंटरनेट सर्विस शुरू की है। इसके अलावा इंटरनेट को नागरिकों का मूल अधिकार घोषित करना वाला पहला राज्य भी केरल ही है। सीएम पिनाराई विजयन ने इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करके राज्य के गरीब लोगों को मुफ्त इंटरनेट की सौगात दी है।
यह भी पढ़ें:→ PM Modi in Kerala: प्रधानमंत्री मोदी देंगे वॉटर मेट्रो की सौगात, जानिए क्यों ये है इतनी खास?
क्या है KFON परियोजना ?
केरल सरकार ने ऐलान किया कि वो राज्य की 20 लाख बीपीएल फैमिली तक फ्री इंटरनेट सर्विस पहुंचाएगी। केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (KFON) के जरिए सरकार इस मिशन को आगे बढ़ा रही ह। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 7,000 फैमिली को फ्री इंटरनेट की सुविधा मिल चुकी है। KFON 30,000 किमी का एक ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क है। इसके पूरे राज्य में 375 पॉइंट-ऑफ-प्रेजेंस हैं। केबल ऑपरेटरों के साथ-साथ इसे सभी सर्विस प्रोवाइडर के साथ शेयर किया जाएगा। व्यक्तिगत लाभार्थियों को निजी और स्थानीय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर रहना होगा जबकि अन्य सरकारी कार्यालयों के लिए केबल का काम करेंगे।
केरल इंटरनेट की पहुंच को बेसिक राइट बता चुका है..
आपको बता दें कि केरल इंटरनेट की पहुंच को बेसिक राइट बता चुका है। इस स्कीम के तहत हर बीपीएल परिवार को 15 mpbs की स्पीड पर रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाता है। ये सर्विस केवल फैमिली के लिए नहीं है अपितु 30,000 से ज्यादा सरकारी इंस्टीट्यूशन में KFON कनेक्शन दिया गया है जिसमें ऑफिस, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल शामिल है।
यह भी पढ़ें:→ Kerala News: इलाज कर रही महिला डॉक्टर की मरीज ने की चाकू घोंपकर की हत्या, जानें पूरा मामला