Wednesday, January 8, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतदेखते ही देखते पटरी से उतर गई ट्रेनें, कई लोगों को सुला...

देखते ही देखते पटरी से उतर गई ट्रेनें, कई लोगों को सुला दिया मौत की नींद… जानें बीते 6 सालों के देश के भयावह रेल हादसे

India Biggest Train Accidents : 2 जून 2023 को शाम लगभग 7 बजे ओडिशा के बालासोर से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सबको विचलित कर दिया। बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन (Odisha Rail Accident) के पास 3 ट्रेनों की भीषण टक्कर हुई। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत हुई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसके बाद एक अन्य ट्रेन यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट जाकर पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई। इस हादसे में अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी हैं, जबकि 1,000 से ज्यादा घायल हुए हैं। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि अभी भी मृतकों व घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- निर्भया से लेकर साक्षी तक दरिंदगी का सिलसिला जारी… देश में कब होगी लड़कियां सुरक्षित?

रोंगटे खड़े करने वाले रेल हादसे

गौरतलब है कि इस हादसे ने भारतीय रेलवे (India Biggest Train Accidents) के इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं के जख्मों को एक बार फिर पुनर्जीवित कर दिया है। उन खौफनाक मंजर को याद करने मात्र से ही लोग सहम जाते हैं। लोगों की रूह कांप जाती हैं। तो आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ पिछले 6 सालों की भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी व भयावह ट्रेन दुर्घटनाओं पर, जिन्हें सुनने व पढ़ने से ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे…

13 जनवरी 2022 : न्यू डोमोहानी रेलवे स्टेशन के पास बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 9 लोगों की जान गई थी।

8 मई 2020 : जालना और औरंगाबाद जिलों के बीच रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों पर चढ़ गई थी एक मालगाड़ी।

19 अक्टूबर 2018 : पंजाब के अमृतसर में दशहरा उत्सव देखने के लिए लोग रेल की पटरियों पर खड़े थे। तभी अचानक वहां ट्रेन आ गई, जिसमें 59 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

19 अगस्त 2017 : यूपी के मुजफ्फरनगर के निकट खतौली में पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 23 की मौत हुई थी। साथ ही करीब 97 घायल हुए थे।

21 जनवरी 2017 : विजयनगर के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस कुनेरू पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में करीब 69 लोग घायल हुए थे, जबकि 41 की मौत हुई थी।

20 नवंबर 2016 : इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के कानपुर से करीब 60 किमी दूर पुखरायां में 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें 152 की मौत हुई थी और 260 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- Sakshi Murder Case : साहिल खान का होगा साइको एनालिसिस टेस्ट, हर राज से उठेगा पर्दा

- Advertisment -
Most Popular