Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधSakshi Murder Case : साहिल खान का होगा साइको एनालिसिस टेस्ट, हर...

Sakshi Murder Case : साहिल खान का होगा साइको एनालिसिस टेस्ट, हर राज से उठेगा पर्दा

Sakshi Murder Case : 28 मई 2023 की वो काली रात, जिसने एक मां से उसके दिल के कलेजे का टुकड़ा छीन लिया। एक पिता से उसके जीने की वजह छीन ली। हमेशा-हमेशा के लिए उनके घर का आंगन सूना कर दिया। अब वह कभी भी अपनी बेटी से मिल नहीं पाएंगो। उससे बाते नहीं कर पाएंगे। उसे सीने से नहीं लगा पाएंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं साक्षी मर्डर केस की। हाल ही में, दिल्ली के शाहबाद डेयरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसका वीडियो देखकर कोई भी सहम जाएगा। उसका कलेजा मुंह तक आ जाएगा और केवल एक ही सवाल मन में आएगा कि आखिर कोई इतना बड़ा हैवान कैसे बन सकता है?

सनकी साहिल (Sakshi Murder Case) अपनी ही दोस्त साक्षी पर चाकू और पत्थर से हमला करता है, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। इस घटना को सुनने व पढ़ने के बाद हर कोई दंग रह गया। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्यों साहिल ने साक्षी को इतनी बेरहमी से मारा? ऐसी क्या वजह थी, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया? पुलिस से लेकर हर किसी की इस केस के एक-एक पहलू पर नजर है। इसलिए पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है, जिसके जरिए वह इस केस में ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटा सके, ताकि उस दरिंदगे को सक्त से सक्त सजा मिल पाए और आगे से कोई भी ऐसा कदम उठाने से पहले सौ बार सोचे।

यह भी पढ़ें- 40 बार चाकू से गोदा, फिर पत्थर से कुचला और तमाशबीन बने रहें दिल्लीवाले… ये घटना सोचने को कर देगी मजबूर

बहरहाल इस मामले में पुलिस को अब रोजाना नए-नए सबूत, गवाह और जानकारियां मिल रही हैं। इसी कड़ी में साहिल खान का अब साइको एनालिसिस टेस्ट यानी पेट टेस्ट होना है। आज से पहले आपने नार्को टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट आदि के बारे में तो सुना ही होगा। ये टेस्ट बहुत कॉमन है, लेकिन शायद ही आपने साइको एनालिस्स टेस्ट के बारे में सुना होगा। हालांकि श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में भी आफताब (Aftab) का ये टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद अब ये साहिल का करवाया जाएगा। तो चलिए आइए जानते हैं साइको एनालिसिस टेस्ट क्या होता है?  कैसे इस टेस्ट के जरिए पुलिस को सारे सबूत मिलेंगे?

क्या होता है साइको एनालिसिस टेस्ट?

आपको बता दें कि साइको एनालिसिस टेस्ट आरोपी (Sakshi Murder Case) की साइकोलॉजी जानने के लिए किया जाता हैं। इसके जरिए व्यक्ति की आदतें , उसका रूटीन, उसकी समझ और उसके बरताव आदि के बारे में पता चलता है। आमतौर पर साइकिएट्रिस्ट इस टेस्ट को करवाते हैं। इस टेस्ट में आरोपी को सामने बिठाकर, उससे सवाल जवाब किए जाते हैं, जिसका सिलसिला करीब 3 घंटे तक चलता है। इसके बाद उसके जवाबों के आधार पर ये तय किया जाता है कि उसने कैसे और किस मकसद से जुर्म को अंजाम दिया था।
मौजूदा मिली जानकारी के मुताबिक, इस टेस्ट के जरिए साहिल से उसके परिवार, दोस्तों और उसके लाइफस्टाइल से जुड़े सवाल किए जाएंगे, जिसमें 4 साइकिएट्रिस्ट शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular