Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीMotorola Best Smartphone 2023: मोटोरोला का ये फोन भारत में लॉन्च, जानें...

Motorola Best Smartphone 2023: मोटोरोला का ये फोन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Motorola Best Smartphone 2023: मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola ने मंगलवार को भारत में Motorola Edge 40 को भारत में लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज सेंगमेंट का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये हैंडसेट Motorola Edge 30 की जगह लेगा। कंपनी ने पिछले महीने कुछ यूरोपीय बाजारों में मोटोरोला एज 40 प्रो को भी जारी किया था। हालांकि, भारतीय बाजार को अभी केवल बेस मोटोरोला एज 40 वेरिएंट ही मिल रहा है। हालांकि इसमें सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट ही मिलता है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स सुर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं…

Motorola edge 40
Motorola edge 40

Motorola Edge 40 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले पैनल है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके डिस्प्ले को सैंडब्लास्टेड एल्युमिनियम बेजल्स द्वारा तैयार किया गया है और कर्व्ड 3D ग्लास एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है।

प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G प्रोसेसर है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Motorola Upcoming Phone: मोटोरोला के इस स्मार्टफोन से उठा पर्दा, टिपस्टर ने शेयर किए पहली तस्वीर

कैमरा: फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा मैक्रो विजन के लिए अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

बैटरी: इसके साथ ही Motorola Edge 40 में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के मामले इस फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ वी5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge+, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 40 की कीमत

Motorola Edge 40 को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसका प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गया है। वहीं, इसकी सेल 30 मई से शुरू होगी।

- Advertisment -
Most Popular