2022 की शुरुआत में जब सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया था, तब इस स्कूटर में काफी सुर्खियां बटोरी थी। बैंगलोर स्थित EV स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने अब डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से इसे बेहतर डिजाइन और क्षमता के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ग्राहकों को 13,000 रुपये अलग से खर्च करके 750-वाट का पोर्टेबल चार्जर मिलने वाला है। 6 जून से ग्राहकों को ये ई-स्कूटर मिलना शुरू हो जाएगा। आइये जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स अन्य डिटेल्स के बारे में।
यह भी पढ़ें:→महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी नई एसयूवी, जानें स्टैंडर्ड वर्जन से कितनी है अलग
Simple One scooter डिजाइन
कहा जा रहा है कि इसकी टक्कर Ola S1 Pro, Ather 450X, Vida V1, और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी। राइडर द्वारा चुने गए मोड का इस स्कूटर की रेंज पर काफी असर पड़ता है। कहने का मतलब अगर आप ईको मोड में इसे चला रहे हैं तो आपको 212 किमी तक रेंज मिलती है, लेकिन इसकी रफ्तार 45 किमी/घंटा तक सीमित हो जाती है। सॉनिक मोड में आपको 105 किमी/घंटा रफ्तार मिलती है, लेकिन इसकी रेंज घटकर करीब 100 किमी रह जाती है। एक और दिलचस्प मोड आपको यहां मिलता है जिसे आसान भाषा में रिवर्स गियर कहा जाता है।
Simple One scooter फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ, एलईडी लाइटिंग, एंड्रॉइड ओएस, क्लाउड कनेक्टिविटी, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर कई राइडिंग मोड्स की पेशकश करेगा, जैसे कि इको, डैश, राइड और सोनिक। स्पेस के मामले में भी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी है। इसमें आपको 30 लीटर का स्टोरेज कैप्सिटी मिल जाएगा। जिससे एक बेहतरीन राइडिंग कॉन्फिडेंस मिलता है।
बैटरी पैक और रेंज
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh ली-आयन डुअल-बैटरी पैक दिया गया है। जिसे 750 वॉट के होम चार्जर से बैटरी को 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सिंगल चार्ज पर 212 किमी की रेंज देने में सक्षम है। यह ईवी को 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
यह भी पढ़ें:→ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge+, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स