कहा जा रहा है कि इसकी टक्कर Ola S1 Pro, Ather 450X, Vida V1, और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी। राइडर द्वारा चुने गए मोड का इस स्कूटर की रेंज पर काफी असर पड़ता है। कहने का मतलब अगर आप ईको मोड में इसे चला रहे हैं तो आपको 212 किमी तक रेंज मिलती है, लेकिन इसकी रफ्तार 45 किमी/घंटा तक सीमित हो जाती है। सॉनिक मोड में आपको 105 किमी/घंटा रफ्तार मिलती है, लेकिन इसकी रेंज घटकर करीब 100 किमी रह जाती है। एक और दिलचस्प मोड आपको यहां मिलता है जिसे आसान भाषा में रिवर्स गियर कहा जाता है।

Simple Energy One electric scooter
Simple Energy One electric scooter

Simple One scooter फीचर्स