iQOO ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन सोमवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में iQoo Z7 5G मॉडल लॉन्च किया था। इसी कड़ी में Z7-सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। आईक्यू के इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 पर काम करता है। साथ ही 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,500mAh ली-आयन बैटरी यूनिट है। iQOO Z7s 5G में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है। आइए, iQOO Z7s 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQoo Z7s 5G हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसे iQoo की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसे नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर में पेश किया गया है।