PBKS vs RR: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही पंजाब की टीम इस सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई है। मैच के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी भावुक दिखे। उन्होंने मैच के बारे में बातें की। आइये बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा ?
यह भी पढ़ें:→ Shikhar Dhwan VIDEO: शिखर धवन का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर हंगामा
मैच के बाद भावुक दिखे कप्तान धवन
मैच के बद धवन ने कहा, ‘ खराब शुरुआत के बाद जितेश, शाहरुख और करन ने मैच में हमारी वापसी कराई लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। मुझे लगता है कि इस मैदान पर 200 का लक्ष्य खड़ा करना अच्छा होता।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक मैच के तीनों विभाग में अच्छा करने में नाकाम रहे। यह एक युवा टीम है और हमारे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही।’
धवन ने कहा कि कप्तान के तौर पर उन्होंने टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, ‘ एक कप्तान के रूप में मैंने बहुत कुछ सीखा है। हम गलतियां करते हैं और उनसे हम बहुत कुछ सीखते हैं।’ बता दें कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 में अपने खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ 6 मुकाबले ही जीतने में सफल हो पाई। उन्होंने 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर सीजन खत्म किया है।
आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स को मिली थी हार
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) को 4 विकेट से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सैम करन और जितेश शर्मा की पारियों के बदौलत पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर इस लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इस हार के साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन से पंजाब किंग्स की आधिकारिक विदाई हो गई है। पंजाब किंग्स के लिए प्ले ऑफ का आखिरी दरवाजा भी बंद हो गया। वहीं इस जीत के साथ संजू सैमसन की टीम का चान्स प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए बढ़ गई है। हालांकि अभी भी उसे मुंबई इंडियन्स और आरसीबी के मैच पर निर्भर होना पड़ेगा
यह भी पढ़ें:→ Shikhar Dhawan on SKY: धवन से सूर्या का किया समर्थन, बोले- “जबरदस्त वापसी करेंगे….”