पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका में ‘मोहब्बत की दुकान’ लगाने वाले हैं। जी हां, राहुल इस महीने के अंत में अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। 28 मई को वो अपनी 10 दिवसीय अमेरिका की यात्रा शुरू करेंगे। पहले राहुल गांधी का 31 मई से जाने का कार्यक्रम था। अपनी इस यात्रा के दौरान 29-30 मई को वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता 30 मई को कैलिफोर्निया के सांटा क्लारा में मोहब्बत की दुकान लगाएंगे।दरअसल, राहुल गांधी के कार्यक्रम का नाम मोहब्बत की दुकान रखा गया है, जिसका पोस्टर भी जारी हो गया है। पोस्टर के जरिए इसमें लोगों से पहुंचने की अपील भी की गई है।
पोस्टर किया जारी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था दौरा
गौरतलब है कि राहुल गांधी की ये यात्रा पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले हो रही है। आपको बता दें कि अगले माह 22 जून को पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sharad Pawar Biography : कांग्रेस से बगावत, NCP का गठन और अब 24 सालों बाद छोड़ा अध्यक्ष पद… शरद पवार की कहानी