आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) को आठ विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ में कदम रखने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और लगभग चार साल बाद आईपीएल में अपना 6वां शतक जमाया। इस जीताऊ पारी के लिए कोहली की खूब सराहना हो रही है। कोहली ने अपने अद्भुत क्रिकेटिंग शॉर्ट्स से सबका मन मोह लिया। हालांकि एक और चीज हुई जिसकी चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
यह भी पढ़ें: Virat-Anushka Dance Video: जिम में विराट कोहली को नाचना पड़ा भारी, निकली चीख, देखें Video
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद कोहली ने फील्ड से ही पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया और उनसे काफी देर तक बातचीत की। दोनों की बातचीत की कई तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस स्टार कपल की और इस पल की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
Virat Kohli on a video call with Anushka Sharma
Beautiful moment#SRHvsRCB #SRHvRCB #RCBvsSRH #RCBvSRH #IPLPlayOffs #IPL2023 #ViratKohli #FafDuPlesis #6thIPL #SunrisersHyderabad #Markram #KingKohli #ViratKohli𓃵 #GOAT𓃵 #RoyalChallengersBangalore #Klaasen #PlayBold #Bhuvi pic.twitter.com/PIfsFwLaNb
— Sumit Mukherjee (@Who_Sumit) May 18, 2023
अनुष्का शर्मा ने भी लगाई इंस्टाग्राम पर स्टोरी
अदाकारा अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है जिसमें उन्होंने मैच की और कोहली के छठे आईपीएल शतक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके कैप्शन में अनुष्का ने कोहली की पारी को धमाकेदार बताया। उन्होंने लिखा- क्या पारी थी! बता दें कि अनुष्का गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में स्टेडियम में नहीं दिखी थीं। वो घर पर ही मैच को लाइव देख रहीं थीं। इससे पहले लगभग हर मुकाबले में वह कोहली और आरसीबी का समर्थन करने स्टेडियम पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Gautam Gambhir: कौन है दोषी और कहां से शुरू हुई लड़ाई ? Video में देखें पूरा सच
SRH vs RCB मैच का हाल
आईपीएल में आरसीबी की बात करें तो प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए फाफ डु प्लेसिस की टीम को हर हाल में ये मैच को अपने नाम करना ही था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: SRH vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया, कोहली का शतक