ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर एसयूवी 2023 Volkswagen Tiguan लॉन्च की जा चुकी है। कई शानदार फीचर्स के साथ फोक्सवैगन इंडिया ने 2023 मॉडल टिगुआन एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 34.69 लाख रुपये रखी गई है। मुख्य रूप से कंपनी के द्वारा इसे सेफ्टी फीचर्स और नए इंटीरियर के साथ उतारा है। हालांकि नई टिगुआन की कीमत पुराने मॉडल से करीब 50,000 रुपये ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Electric Cars With 500 Km Range: देख रहे हैं बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार? ये हैं बढ़िया विकल्प
फोक्सवैगन की टिगुआन की टक्कर हुंडई की Tucson, Jeep की Compass और Citroen की C5 Aircross जैसे मॉडल्स से होती है। इस एसयूवी के पांच कलर वेरिएंट्स हैं, डीप ब्लैक, नाइटशेड ब्लू, रिफ्लेक्स सिल्वर, पर्ल इफेक्ट विद Oryx व्हाइट और डॉल्फिन ग्रे। Tiguan को नवीतम RDE उत्सर्जन मानदंडों के मुबाबिक अपडट किया है। कंपनी इसके साथ ही VW Tiguan को कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
इंटीरियर की डिजाइन
गाड़ी के अंदर के इंटीरियर की बात करें तो फोक्सवैगन टिगुआन के केबिन में कई बदलाव हुए हैं जिनमें सबसे पहले अपडेटेड अलहोल्स्ट्री नजर आती है। इसके अलावा अब कार के साथ अपडेटेड डुअल-टोन ग्रे इंटीरियर दिया गया है, पिछले मॉडल में एसयूवी पूरी तरह ब्लैक केबिन के साथ बेची जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Sports Bikes Under 10 Lakh: हाई-परफॉर्मिंग मोटरसाइकिल की है तलाश तो यहां है पूरी जानकारी
सेफ्टी तथा अन्य फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो वायरलेस चार्जिंग और पार्किंग असिस्ट नई टिगुआन के साथ मिले सबसे दिलचस्प फीचर हैं। इस फीचर की मदद से सिर्फ एक बटन दबाते ही बहुत कम जगह में भी गाड़ी अपने-आप पार्क हो जाती है, यहां आपको सिर्फ एक्सेलरेटर दबाना होता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tiguan में अब ग्राहकों को रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, EDL, एंटी स्लिप रेगुलेशन, एक्टिव TPMS, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट आदि नए फीचर्स अब इस कार में देखने को मिलेंगे।
2023 Volkswagen Tiguan का इंजन
हालांकि कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी अपनी Volkswagen Tiguan को एकमात्र 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है। ये पॉवरट्रेन 190 पीएस की अधिकतम शक्ति और 320 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 4MOTION सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर भेजने के लिए 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन का उपयोग किया गया है।
यह भी पढ़ें: