Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीRealme 11 Pro Series: भारत में लॉन्च के लिए तैयार, कंपनी ने...

Realme 11 Pro Series: भारत में लॉन्च के लिए तैयार, कंपनी ने जारी किया नया अपडेट

Realme 11 Pro Series: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी जल्द ही अपने नए फोन Realme 11 Pro series को भारत में लॉन्च करने वाली है। दरअसल, Realme ने अपने ट्विटर हैंडल पर कन्फर्म किया है कि इसे अगले महीने यानी जून में पेश किया जाएगा। रियलमी के इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन आते हैं। Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus जिसका टॉप वेरिएंट Realme 11 Pro Plus है। Realme ने कुछ समय पहले चीन में Realme 11 series स्मार्टफोन्स को उतारा था। डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ अब इसे कंपनी भारत के मार्केट में उतारने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें: Realme upcoming phone: अगले सप्ताह है Realme Narzo N55 की लॉन्चिंग, कंपनी ने किया कंफर्म

इवेंट के दौरान स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

Realme कंपनी ने 16 मई को innovation इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने Realme 11 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में अगले महीने यानी जून 2023 को लॉन्च की जाएगी। फिलहाल कंपनी से द्वारा इस सीरीज की कोई कंफर्म लॉन्च डेट नहीं बताई गई है ।

Realme 11 Pro 5G+ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें, तो फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1080×2412 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें अधिकतम 12GB RAM तक की और 1TB तक स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है ।

परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 888
डिस्प्ले 6.4 inches (16.26 cm)
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 108 MP + 8 MP + 5 MP
बैटरी 5000 mAh
भारत में कीमत 39990
रैम 6 GB

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green में पेश किया है ।

यह भी पढ़ें: Sports Bikes Under 10 Lakh: हाई-परफॉर्मिंग मोटरसाइकिल की है तलाश तो यहां है पूरी जानकारी

- Advertisment -
Most Popular