Coronavirus Cases in India : भारत में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार 109 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 हजार 430 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसी के साथ कोरोना (Corona Update) से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 21 हजार 781 हो गया है। इसके अलावा आज रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: Ice Gola Side Effects : रंगीन बर्फ का गोला खाना पड़ सकता है भारी, हो सकती है गंभीर बीमारियां
दैनिक संक्रमण दर में आई कमी
आपको बता दें कि बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना (Corona Update) के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 406 के पार हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत दर्ज की गई। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2 हजार 55 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई है, जबकि अबतक देश में कोरोना वायरस से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटे में कुल 1 लाख 59 हजार 454 लोगों की जांच की गई हैं। इसी के साथ अब कुल 92.80 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
सोमवार को 11 लोगों की गई थी जान
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को 24 घंटे में कोरोना (Corona Update) संक्रमण के 1 हजार 331 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 2 हजार 436 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए थे। इसी के साथ एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 25 हजार 178 से घटकर 22 हजार 742 हो गया है। इसके अलावा उस समय 11 लोगों की जान गई हैं।
इसी के साथ कोरोना (Coronavirus Cases in India) से मरने वालों की संख्या 5 लाख 31 हजार 707 दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि सोमवार को कोविड-19 से रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर
गौरतलब है कि कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से अस्त व्यस्त करके रख दिया था। हालांकि अब इस महामारी का धीरे-धीरे कर प्रकोप काफी कम हो चला है। अभी पिछले महीने ही देश में कोरोना के मामलों में थोड़ा उछाल आता हुआ दिखाई दिया था, जिसके बाद टेंशन एक बार फिर बढ़ने लगी। हालांकि अब जिस तरह से केस कम होते चले जा रहे है, उससे लोग राहत की सांस ले रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब कोरोना महामारी अपने अंत की कगार पर पहुंच गई है।