Sunday, December 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBadshah: गाने को लेकर विवाद के बाद बादशाह ने फैंस से मांगी...

Badshah: गाने को लेकर विवाद के बाद बादशाह ने फैंस से मांगी माफी, गाने के लिरिक्स में किया बदलाव

Badshah: म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस रैपर और सिंगर बादशाह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने गानों के जरिए रैपर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। हालांकि बादशाह कई बार अपने गानों के लिरिक्स को लेकर विवादों में भी फंस जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। दरअसल, बादशाह अपने लेटेस्ट गाने को लेकर विवादों में फंस गए हैं। यहां तक कि गाने का विवाद इतना बढ़ गया है कि रैपर के खिलाफ शिकायत तक दर्ज हो चुकी है। हालांकि अब बादशाह ने फैंस की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांग ली है।

342876222 254099263684064 7016371302365284288 n

Nita Ambani Makeup Artist: नीता अंबानी की खूबसूरती के पीछे किसका हाथ? जानिए कितनी है मेकअप आर्टिस्ट की फीस

बादशाह ने मांगी माफी

आपको बता दें कि हालांकि अपने गाने को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए बादशाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए फैंस से माफी मांगी है और साथ ही गाने के लिरिक्स को बदलने की भी बात कही है। इस पोस्ट में बादशाह ने लिखा है- ‘मेरी जानकारी में आया कि मेरी हालिया रिलीज में से एक सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा।’

318650283 148500791265520 421644156582101868 n

Ram ji : प्रभु श्री राम को 14 वर्ष का वनवास ही क्यों हुआ था? 12 या 13 वर्ष का क्यों नहीं?

बदले गए ‘सनक’ के लिरिक्स

अपनी पोस्ट में बादशाह ने आगे लिखा कि, ‘मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन और म्यूजिकल कंपोजीशन को बहुत ईमानदारी के साथ आप तक पहुंचाता हूं। हाल में हुई घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गानों के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है, ताकि कोई और इससे आहत न हो।’ इसी के साथ गाने के लिरिक्स को बदलने के बारे में बादशाह ने कहा, ‘रिप्लेसमेंट में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन रिलीज हो जाएगा। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें और उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं और इसलिए मैं उनको सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं।‘

Honey Singh: किडनैपिंग और मारपीट के आरोपों को हनी सिंह ने किया खारिज, कहा- “ऐसा करने वालें के खिलाफ…”

क्या है मामला?

दरअसल, हाल ही में बादशाह का नया गाना ‘सनक’ (Sanak) रिलीज हुआ था, जो जहां कुछ यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने इस गाने के लिरिक्स पर नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि इस गाने में गाली-गलौज वाले शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम इस्तेमाल करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यहां तक कि इस मामले में रैपर के खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवाई गई है।

- Advertisment -
Most Popular