
Honey Singh: किडनैपिंग और मारपीट के आरोपों को हनी सिंह ने किया खारिज, कहा- “ऐसा करने वालें के खिलाफ…”
Honey Singh: म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने रैपर और सिंगर हनी सिंह आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में छाए रहते हैं। हनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी अक्सर ही विवादों से घिरे रहते हैं। ऐसा लगता है कि हनी का विवादों के कोई गहरा रिश्ता है। इन दिनों सिंगर एक नए विवाद को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में एक इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के मालिक ने उनपर मारपीट और किडनैपिंग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के बीकेसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं अब हनी सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हनी सिंह ने आरोपों को किया खारिज
आपको बता दें कि बुधवार को एक इवेंट एजेंसी को मालिक ने हनी सिंह और उनकी टीम के खिलाफ किडनैपिंग और मारपीट जैसे आरोप लगाते हुए मुंबई के बीकेसी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मेरे ऊपर की गई शिकायत और लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मेरा और मेरी कंपनी का इस मामले से कोई भी कनेक्शन नहीं है, जो खबरें सुबह से मीडिया में दिखाई जा रही हैं। मैं मुंबई की एक कंपनी ट्राइब वाइब में परफॉर्म करने के लिए गया हुआ था, जो कि नामी कंपनी बुक माय शो की सिस्टर कंपनी है। मुझे इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए जितना समय दिया गया था मैंने उतना परफॉर्म किया है। इसके अलावा जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वो पूरी तरह से मेरी इमेज को खराब करने की मंशा से है। जिस किसी ने भी ऐसा किया है मेरी लीगल टीम पहले से ही उसके खिलाफ मानहानि का केस करने की तैयारी में है।“
फैंस ने किया हनी को सपोर्ट
हनी सिंह के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इस मामले में उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जहां एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ नहीं अभी आपकी हाइप चल रही है इसलिए सब फेम लेने आ रहे हैं।‘ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये कितना बुरा है, कैसे लोग सिर्फ सेलेब्रिटीज के नाम को टारगेट करके शोहरत हासिल करना चाहते हैं।‘ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप मजे में रहो पाजी, यो यो आर्मी सब देख लेंगे।‘