माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ऐलान किया है कि आज से ब्लू वेरिफाइड चेकमार्क को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन लोगों के पास यह चेकमार्क है, उन्हें इसे खुद हटाने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। हालांकि, Koo (KOO App) ने कहा है कि वे उन सभी लोगों को आजीवन मुफ्त सत्यापन सेवा प्रदान करेंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं या जो उल्लेखनीय व्यक्तित्व हैं।
फ्री में देंगे येलो चेकमार्क
कंपनी ने कहा कि अगर आप वेरिफिकेशन चेकमार्क चाहते हैं, तो भी आप फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, इसे प्राप्त करने के लिए, आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। कू ने घोषणा की कि कंपनी अपने संबंधित क्षेत्रों में लोकप्रिय या उल्लेखनीय लोगों को जीवन भर मुफ्त सत्यापन सेवा प्रदान करेगी।
Koo में मिलती हैं यह सुविधाएं
बता दें कि ट्विटर की तरह ही Koo भी एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसे मेड इन इंडिया ट्विटर कहा गया है, क्योंकि यह खुद को Twitter के विकल्प के तौर पर स्थापित करने की कोशिश में है। Koo को ऐप और वेबसाइट की तरह प्रयोग किया जा सकता है। इस ऐप का भी इंटरफेस ट्विटर जैसा ही है। इसपर भी टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो, वीडियो कंटेंट के जरिये अपनी बात शेयर कर सकते हैं।