रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है जिसको लेकर बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट एक्टिव हो गई है। दरअसल, मैच के दिन मोहम्मद सिराज से किसी व्यक्ति ने एक कॉल के जरिए उनसे टीम की अंदरूनी जानकारी मांगी गई थी। ताजा खबर के अनुसार मोहम्मद सिराज से संपर्क साधने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुलासा हुआ है कि वो कोई सटोरिया नहीं था। वो हैदराबाद में रहने वाला एक ड्राइवर था।
फोन करने वाला एक ड्राइवर है
बताया जा रहा है कि यह हैदराबाद का एक ड्राइवर है जो आईपीएल मैचों के दौरान पैसे लगाने का आदी है। उनसे बहुत सारा पैसा सट्टेबाजी में खो दिया है। इसलिए उनसे सिराज से टीम के अंदर की जानकारी लेने के लिए संपर्क किया था। बता दें कि इसके लिए बीसीसीआई ने काफी सख्त कानून बनाया है। अगर कोई खिलाड़ी या अधिकारी किसी सटोरिए द्वारा संपर्क करने पर बीसीसीआई को सूचना नहीं देता है तो बोर्ड उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है। हालांकि सिराज ने इसकी सूचना बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को दे दी है।
सिराज का प्रदर्शन काफी लाजवाब
सिराज आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। दाएं हाथ का ये गेंदबाज इस सीजन 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। सिराज का इकॉनमी रेट भी महज 7 रन प्रति ओवर है। हालांकि बावजूद इसके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। यह पहली बार नहीं है जब इंडियन प्रीमियर लीग में लोगों पर फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है। पहले भी स्पॉट फिक्सिंग हो चुकी है।
एस श्रीसंत, अंकित चाव्हान और अजित चंदीला, इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के गुरनाथ मयप्पन भी इसके गुप्तभोगी रह चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस तरह की चीजों से निपटने के लिए नियम बनाए हैं। देखना होगा कि आगे आने वाले समय में क्या जानकारी सामने आती है।