Atique Ahmed Exposed : 15 अप्रैल 2023 को देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों की हत्या पुलिस की मौजूदगी में की गई। हालांकि अब गैंगस्टर अतीक अहमद के बारे में एक बड़ा व चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एकाउंट नंबर 60164021028 की पर्चियां वायरल हो रही है, जिसमें माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed Exposed) के नाम का बैंक एकाउंट है। कहा जा रहा है कि अतीक इसी एकाउंट में चुनाव टैक्स के पैसे जमा करवाता था।
यह भी पढ़ें- Atiq Ashraf Murder : ‘खुद का नाम’ बनाने की आड़ में की अतीक-अशरफ की हत्या, जानिए लवलेश, सनी और अरुण का आपराधिक इतिहास
ऐसा था माफिया का ‘गुंडा टैक्स’ कारोबार
दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद (Atique Ahmed Exposed) चुनाव टैक्स और गुंडा टैक्स लेता था, जिसका लेन-देन कैश में नहीं, बल्की एकाउंट के जरिए होता था। वह लोगों से अपने एकाउंट में पैसा जमा करवाता था। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि टैक्स के लिए अलग-अलग रंग की पर्ची बनाई जाती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि अतीक बड़े-बड़े बिल्डर और व्यवसाय से जुड़े बड़े-बड़े कारोबारियों से चुनाव लड़ने के लिए चुनाव टैक्स लेता था। साथ ही पर्ची भी जारी करता था, जो कि सफेद रंग की होती थी। जबकि जब वह खुद चुनाव लड़ता था तो तब वह गुंडा टैक्स जारी करता था, जिसके लिए गुंडा टैक्स वसूली पर्ची जारी की जाती थी। इसके अलावा 3 लाख से लेकर 5 लाख तक के लिए गुलाबी पर्ची का रेट तय था। जबकि सफेद पर्ची का रेट था 5 लाख से ऊपर का। गौर करने वाली बात ये है कि इन पर्चियों से लिए गए पैसे कैश की जगह सीधे एकाउंट में जमा होते थे।
यह भी पढ़ें- Atiq-Ashraf Postmortem : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा! अतीक को 8 गोलियों से किया गया छलनी