Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतKarnataka Election 2023: टिकट बंटवारे के बाद कर्नाटक BJP में कलह, एक...

Karnataka Election 2023: टिकट बंटवारे के बाद कर्नाटक BJP में कलह, एक ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, तो दूसरे ने…

विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक का सियासी पारा अपने चरम पर पहुंचा चुका है। सभी पार्टियां मैदान में उतरकर जोर-शोर से प्रचार में जुटी है। इस बीच बीजेपी ने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की। पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पहली लिस्ट में 11 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है।

लक्ष्मण सावदी छोड़ सकते हैं BJP 

वहीं इस लिस्ट के जारी होते ही पार्टी में बगावत का सिलसिला भी शुरू होने लगा है। दरअसल, सूची में कुछ बीजेपी विधायकों के नाम नहीं होने के बाद उनके समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं बुधवार को कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी छोड़ने का फैसला  किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: Anil Antony Joins BJP : कांग्रेस को फिर लगा तगड़ा झटका, दिग्गज नेता के बेटे ने थामा बीजेपी का दामन

सावदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये भी कहा कि मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं। मैं किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार शाम को ‘‘कड़ा निर्णय’’ लेंगे और शुक्रवार से काम शुरू कर देंगे।

गौरतलब है कि मौजूदा विधायक महेश कुमथल्ली को बेलगावी जिले की अथानी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। सावदी अथानी से तीन बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 में वे कुमथल्ली (तब कांग्रेस में) से हार गए थे। बता दें कि कुमथल्ली उन बागियों में शामिल थे जिन्होंने 2019 में कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन की सरकार को गिराने और बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने में बीजेपी की मदद की थी।

जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली जाएंगे जगदीश शेट्टार 

इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार के विधायक रहे जगदीश शेट्टार का नाम भी बीजेपी की पहली सूची में शामिल नहीं है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सकारात्मक चीजें होंगी। आने वाले दिनों में पार्टी आलाकमान और राज्य के नेता सब कुछ स्पष्ट करेंगे। शेट्टार ने कहा है कि वह चुनाव लड़ेंगे, भले उन्हें टिकट मिले या नहीं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे। इसके नतीजे 13 मई को आएंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के चुनावी मैदान में उतरी AAP, जयपुर में केजरीवाल ने फूंका बिगूल, बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर बरसे

- Advertisment -
Most Popular