Kamada Ekadashi 2023 : हिंदू धर्म में हर एक एकादशी का अपना अलग महत्व है। खास तौर पर कामदा एकादशी का। हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता हैं। ये हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी भी है, इसलिए इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कामदा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में चल रहे सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही समस्त पाप नष्ट होते हैं। इस दिन (Kamada Ekadashi 2023) व्रत रखने के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार कामदा एकादशी की तिथि को लेकर असमंजस है। तो आइए जानते हैं कामदा एकादशी का व्रत 1 अप्रैल 2023 या फिर 2 अप्रैल 2023 को रखा जाएगा।
जानिए कब रखें व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल एकादशी (Kamada Ekadashi 2023) तिथि का आरंभ 1 अप्रैल 2023 की मध्य रात्रि 1 बजकर 58 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 02 अप्रैल 2023 को प्रात: काल 04 बजकर 19 मिनट पर होगा, इसलिए इस बार ये व्रत 1 और 2 अप्रैल दोनों तिथि को रखा जा सकता हैं।
आपको बता दें कि जब एकादशी (Kamada Ekadashi 2023) का व्रत लगातार 2 दिनों तक पड़ रहा होता है तो शास्त्र कहते हैं कि पहले दिन एकादशी का व्रत गृहस्थ जीवन जीने वाल जातकों को करना चाहिए। जबकि दूसरे दिन एकादशी का व्रत संत, साधुओं और वैष्णव संप्रदाय के लोगों को रखना शुभ होता है।
कामदा एकादशी व्रत का पारण समय
1 अप्रैल को जो लोग कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2023) का व्रत रख रहे हैं, वो अगले दिन 2 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 40 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 10 मिनट तक के बीच व्रत का पारण करें। इसके अलावा जो लोग 2 अप्रैल को व्रत रख रहे हैं, वो 3 अप्रैल को प्रात: काल 06 बजकर 09 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 24 के बीज व्रत का पारण करें।
यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2023 : 6 अप्रैल को है हनुमान जयंती, जानिए पूजा का शुभ समय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।