Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeधर्मHanuman Jayanti 2023 : 6 अप्रैल को है हनुमान जयंती, जानिए पूजा...

Hanuman Jayanti 2023 : 6 अप्रैल को है हनुमान जयंती, जानिए पूजा का शुभ समय

Hanuman Jayanti 2023 : हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राम भक्त हनुमान जयंती मनाई जाती है। हालांकि देश के कई राज्यों में अन्य तिथियों पर भी हनुमान जयंती मनाई जाती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन मंगलवार को हुआ था। इसलिए इस दिन बजरंगबली (Hanuman Jayanti 2023) की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती हैं। इस बार हनुमान जयंती 06 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान हनुमान की उपासना करने के साथ-साथ व्रत भी रखा जाता है।

यह भी पढ़ें- हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत

हनुमान जी की पूजा का उत्तम मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2022 today: Auspicious day to remove Mangal Dosha, Puja Moola Mantra, Muhurta time - Times of India

हिंदू पंचांद के अनुसार, इस साल 05 अप्रैल 2023 को सुबह 09:19 से चैत्र पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ हो रहा है, जिसका समापन 06 अप्रैल की सुबह 10:04 पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर 06 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) मनाई जाएगी। इस दिन बजरंगबली की पूजा के लिए चार शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

06 अप्रैल को प्रात: काल 06 बजकर 06 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 40 मिनट तक उत्तम मुहूर्त है। इसके बाद दोपहर में 12 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक लाभ उन्नति मुहूर्त का संयोग बन रहा है। शाम में 05 बजकर 07 मिनट से लेकर रात 06 बजकर 42 मिनट तक भी शुभ उत्तम मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023) है। इसके अलावा शाम 06 बजकर 42 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 07 मिनट तक अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त है।

यह भी पढ़ें- April 2023 Vrat Festival List : महावीर जयंती, हनुमान जयंती और विनायक चतुर्थी कब? जानिए इस माह के व्रत-पर्व की पूरी लिस्ट

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular