यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि में करें इन मंत्रों का जप, पूरी होंगी सभी इच्छा
चैत्र नवरात्रि की पूजा सामग्री लिस्ट (Chaitra Navratri 2023 Puja Samagri)
कलश स्थापना की सामग्री- मिट्टी का कलश, साफ मिट्टी, पराई जौ, रक्षा सूत्र, रोली, लौंग, इलाइची, कपूर, पान व आम के पत्ते, अक्षत, साबुत सुपारी, नारियल, फल, फूल, गेंहू या चावल, मेवे, पूजा थाली, मिठाई, नवग्रह पूजन और गंगाजल आदि।
मां दुर्गा के श्रृंगार का सामान- लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, आलता, मेहंदी, बिंदी, कंघी और शीशा आदि।
प्रसाद सामग्री- मिठाई, फूलदाना, मेवा, इलायची, फल, मखाना, मिश्री और लौंग आदि।
अखंड ज्योति के लिए सामग्री- पीतल का बड़ा दीपक, बाती, शुद्ध घी और चावल।
हवन सामग्री- हवन कुंड, शुद्ध घी, प्रतिदिन लौंग के 9 जोड़े, सुपारी, कपूर, गुग्गुल, पांच मेवा, लोबान, चावल, धूप और आम व नौ ग्रह की लकड़ी आदि।
कन्या पूजन के लिए सामग्री- कन्याओं के लिए वस्त्र, भोजन करने के लिए प्लेट, अनाज, उपहार और दक्षिणा आदि।
यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र में इन कामों से माता दुर्गा हो सकती है नाराज, जानिए किन कार्यों को करने से बचें?
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।