पंजाब में एक और गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां के तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को बीच बाजार में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, कांग्रेस नेता मेजर सिंह धारीवाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में गर्म माहौल देखने को मिल रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दी हुई है।
कांग्रेस नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
पंजाब के तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र में दिन दहाड़े नेता पर गोली चलने से हंगामा हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई है जब मेजर सिहं अपने रिसॉर्ट एसबीआई में बैठे हुए थे। इसी समय कुछ अज्ञात बदमाश रिजॉर्ट में घुस आए और सरे आम कांग्रेस नेता मेजर सिंह को गोली मार दी। वारदात के बाद नेता को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक नेता के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को भांपते हुए जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।