Upcoming smartphone: चाइनीज टेक कंपनी Vivo बहुत जल्द ही Vivo V27 और Vivo V27 Pro फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी के अनुसार ये दोनों फोन भारतीय बाजारों में 1 मार्च 2023 को लॉन्च होंगे। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Vivo V27 Pro की डिजाइन और प्रमुख फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। इसके अलावा इसका भी खुलासा हो चुका है कि Vivo V27 Pro को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अब लॉन्चिंग से पहले Vivo V27 Pro की कीमत लीक हो गई है।
Vivo V27 सीरीज कीमत
एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V27 Pro को भारत में तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा जिनमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरियंट शामिल हैं। बेस वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये बताई जा रही है। वहीं टॉप वेरियंट को 42,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo V27 फीचर्स
Vivo V27 स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ टीज किया गया है। फोन में डिस्प्ले के साथ होल-पंच कटआउट फ्रंट कैमरा मिलेगा है। Vivo V27 को मीडियाटेक डायमेंशन 7200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं से वीवो वी27 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। हालांकि कैमरे कितने मेगापिक्सेल के होंगे, अभी तक इसकी जानकारी ठीक से नहीं है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी मिल सकती है जो 67W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।