Amalaki Ekadashi 2023 : हिन्दू पंचांग के अनुसार हर माह कोई-न-कोई एकादशी आती है जिस दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन फागुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का लोग बेसब्री से इंतजार करते है जिसे आमलकी एकादशी कहा जाता हैं। देश के कई राज्यों में इसे आंवला एकादशी या आमली ग्यारस के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके अलावा ये होली से 6 दिन पहले आती है। इसलिए कई लोग इसे रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) भी कहते है।
हर साल फागुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी मनाई जाती है। इस बार आंवला एकादशी का महापर्व 3 मार्च 2023 को पड़ रहा है। इस दिन (Amalaki Ekadashi 2023) व्रत रखने के साथ-साथ भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। साथ ही आंवले के वृक्ष की भी विधि पूर्वक पूजा की जाती हैं।
आमलकी एकादशी के दिन करें ये उपाय
हिन्दू धर्म में आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi 2023) को धन समृद्धि के लिए सबसे बड़ा दिन माना जाता हैं। इस दिन आंवले के वृक्ष की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से घर-परिवार में धन की बरकत होती है। साथ ही परिवार में खुशहाली आती है। इसलिए इस दिन ये उपाय जरूर अपनाएं-
- आंवला एकादशी (Amalaki Ekadashi 2023) के दिन प्रात: काल उठकर स्नान करें और फिर आंवले के वृक्ष की पूजा करें।
- आंवले के वृक्ष की परिक्रमा करें। साथ ही पेड़ पर तिलक लगाएं। वृक्ष के सामने दीप-धूप जलाएं।
- इसके बाद शिव मंदिर जाएं और वहां जाकर भगवान शिव को भस्म और पीला चंदन अर्पित करें। साथ ही उन्हें आंवला अर्पित करते हुए मन-मन में धन-संपत्ति की प्रार्थना करें।
- इसके अलावा तांबे के लोटे में जल और अक्षत डालें और फिर उस जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं।
- एकादशी (Rangbhari Ekadashi) के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के अलावा विष्णु जी व माता लक्ष्मी की भी आराधना करें।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।