OnePlus Ace 2 भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है जहां ये मोबाइल कमाल कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में लॉन्च हुई इस स्मार्टफोन को OnePlus 11 5G का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। अपकमिंग हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही इस फोन को कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले ग्राहकों को मिल सकता है। आइये डिटेल्स में इसके बारे में जानते हैं।
टिप्सटर और विभिन्न लिस्टिंग वेबसाइट के अनुसार OnePlus Ace 2 की कीमत OnePlus 11R 5G के स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले कम होगी। साथ ही इसमें कई अन्य जरुरी और महत्वपूर्ण फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, OnePlus ने अभी तक आधिकारिक तौर पर OnePlus Ace 2 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
OnePlus Ace 2 के संभावित फीचर्स
डिस्प्ले: MyDrivers की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Ace 2 में 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है।
प्रोसेसर: मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर कंपनी का नया और फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है जो कि स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर को रिप्लेस करेगा।
कैमरा: फोन में तीन रियर जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो हो सकता है। कैमरे के साथ 10x डिजिटल जूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।