Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधDelhi Crime News: कार पार्किंग को लेकर चली गोलियां, बाप-बेटे को सरेआम...

Delhi Crime News: कार पार्किंग को लेकर चली गोलियां, बाप-बेटे को सरेआम मारी गोली

दिल्ली के युमना विहार के भजनपुरा इलाके में वीरवार रात पार्किंग का मामूली सा विवाद गोलीबारी में बदल गया। दरअसल, यहां कल रात एक पड़ोसी ने पिता-पुत्र को कार पार्किंग के लिए गोली मार दी। गोली मारने वाले आरोपित आरिफ को लोगों ने पकड़ लिया। जख्मी हालत में वीरेंद्र अग्रवाल व उनके बेटे सचिन को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ताजुब की बात तो ये है कि, राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसला इस कदर बुलंद हैं कि वो अब सरेआम गोलीबारी करने पर उतार आए है।

सरेआम गोलीबारी से फैली दहशत

कल यानी गुरुवार की रात दिल्ली के भजनपुरा इलाके में सरेआम गोलीबारी की वारदात सामने आई है। यहां आरिफ नाम के एक व्यक्ति ने कार पार्किंग के लिए अपने ही पड़ोसी वीरेंद्र अग्रवाल और उसके पुत्र सचिन को गोली मार दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई है। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी आरिफ को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं जख्मी हालत में वीरेंद्र और सचिन को फौरन पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है दोनों की हालत काफी गंभीर है।

भाई सौरभ ने बताया पूरा मामला

इस मामले को लेकर सौरभ ने बताया कि रात में जब उनके पिता और भाई घर लौटे तो उन्होंने देखा कि एक कार पास की सड़क को रोक रही है। उन्होंने कार मालिक से अपना वाहन हटाने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने गाली देना और धमकी देना शुरू कर दिया। सौरभ ने आगे बताया कि कार मालिक अपनी कार साइड करने की बजाय उनके पिता और भाई के साथ मारपीट करने पर उतर आए।

पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती

सौरभ ने बताया कि देखते ही देखते कार मालिक ने 10-15 लोगों को इकट्ठा कर लिया। उनके पास बंदूकें थीं। इसी दौरान कहासुनी के बीच आरोपियों ने उसके भाई और पिताजी के साथ मारपीट शुरू कर दी। कार पार्किंग को लेकर शुरू हुए इस विवाद में आरोपियों ने सौरभ के पिता और भाई को गोली मार दी। गोली लगने के बाद पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरभ ने बताया कि पिता की हालत गंभीर है जबकि घायल भाई एक निजी अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से खरीदा है।

- Advertisment -
Most Popular