इंडियन मार्केट में Kia एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। kia बहुत जल्द भारतीय कार बाजार में एक नए कार का अनावरण करने वाली है। kia की ये नई कार Kia Seltos Facelift जो Seltos का नया संस्करण है, भारत में 2023 के मध्य में लॉन्च की जा सकती है। इसका मतलब है कि नई Kia Seltos Facelift भारत में त्योहारी सीजन से ठीक पहले आ सकती है। किआ सेल्टॉस अपने नए अपडेट अवतार में लॉन्च होने के लिए तैयार है।
Kia Seltos Facelift को पिछले साल कई वैश्विक कार बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, यह अभी तक भारत में आधिकारिक तौर पर नहीं आई है। नई Seltos को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन SUV को भारत में सबसे बड़े प्रदर्शन कार्यक्रम में कहीं नहीं देखा गया।
पावर तथा इंजन
अपडेटेड सेल्टोस में पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक नया 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा मिलेगा, जो 158bhp की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह नया गैसोलीन यूनिट मौजूदा 1.4L टर्बो पेट्रोल मोटर को रिप्लेस करेगा। जबकि लाइनअप में 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता रहेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प दिया जाएगा।
अन्य फीचर्स
नई सेल्टोस के डिजाइन में बदलाव नई Sportage और Telluride एसयूवी से प्रेरित हैं, जो ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में सबसे बड़ा अपग्रेड ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के रूप में देखने को मिलेगा, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन एसिस्ट, लेन कीप एसिस्ट, स्टीयरिंग एसिस्ट, स्पीड लिमिट एसिस्ट जैसी फीचर्स शामिल होगें।