Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधगैंगवॉर से दहला उठा जोधपुर, दिन दिहाडे हुई ताबड़तोड़ फायरिंग , हिस्ट्रीशीटर...

गैंगवॉर से दहला उठा जोधपुर, दिन दिहाडे हुई ताबड़तोड़ फायरिंग , हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली

राजस्थान सनसनी के नाम से मशहूर जोधपुर शहर बुधवार को अचानक गैंगवॉर की दहशत से दहल उठा। दरअसल, 6 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग की। खुलेआम हुई इस फायरिंग को पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ये गैंगवॉर राकेश मांजू और 007 के नाम से मशहूर विक्रम नांदिया गैंग के बीच हुआ। इस वारदात में राकेश मांजू को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में राकेश मांजू को अस्पताल पहुंचाया।

gangwar in jodhpur

गैंगवॉर की दहशत से दहला जोधपुर, हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली

यह वारदात राजस्थान के जोधपुर में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे कमिश्नरेट के शास्त्री नगर इलाके में हुआ। जहां एक हाउसिंग सोसायटी में राकेश मांजू को अकेला देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोलियां जब थमी तो सारे इलाके को पुलिस की वर्दी और उसके सायरन ने घेर लिया। मौके पर पहुंचे जोधपुर पुलिस के कमिश्नर रविदत्त गौड़ के मुताबिक वित्रांग सिटी सोसाइटी में दोपहर के बाद बदमाशों के बीच ओपन क्रॉस फायर हुआ। ये गैंगवॉर है। और इस गैंगवॉर में राकेश मांजू नाम के एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी गई। घटना के बाद फौरन राकेश मांजू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल 007 गैंग के लोग फरार बताए जा रहे है।

gangwar in jodhpur

सोशल मीडिया पर गैंगवार की वीडियो वायरल

सबसे हैरानी की बात ये है कि गैंगवॉर के थमते ही सोशल मीडिया पर इस गैंगवॉर का जिक्र अचानक वायरल होने लगी। दरअसल गैंगवॉर के बाद राकेश मांजू पर हमला करने की जिम्मेदारी बजरंग सिंह पालड़ी ने ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जो देखते ही देखते वायरल भी हो गई। पोस्ट में लिखा गया है कि विक्रम सिंह नांदिया पर हुए जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए राजू मांजू पर फायरिंग करवाई गई है। आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर विक्रम नांदिया पर जानलेवा हमला हुआ था। उस पर गोलियां चलाई गई थी, जिसमें वह जख्मी हो गया था।

पुरानी दुश्मनी में हुआ गैंगवॉर

पुलिस के मुताबिक ये गैंगवॉर राकेश मांजू और 007 के नाम से मशहूर विक्रम नांदिया गैंग के बीच हुआ। दोनों गैंग में पुरानी दुश्मनी है और इससे पहले भी दोनों गैंग एक दूसरे के खिलाफ इस तरह से फील्डिंग लगातार फायरिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस की मानें तो विक्रम गैंग के बदमाशों को भनक लगी थी राकेश मांजू अपने साथियों के साथ इस इलाके में है। दोपहर के बाद शाम करीब 4 बजे के आस पास दोनों गैंग के बदमाशों का जैसे ही आमना सामना हुआ दोनों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन विक्रम नांदिया गैंग की तरफ से चलाई गई गोली से राकेश मांजू बुरी तरह से जख्मी हो गया।

 

- Advertisment -
Most Popular