Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की लाइफ से लगता है खुशियों ने मुंह ही मोड़ लिया है। आए दिन उन्हें रोता हुआ देखा जाता है। चाहे उनकी शादी हो या उनपर फाइल हुआ केस। बीते दिनों उनकी मां का देहांत भी हो गया था, जिसके बाद राखी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वो एक बार फिर रोती नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि उनकी शादी को खतरा है और उन्हें अपनी शादी बचानी है।
सोशल मीडिया पर छाया राखी का वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रोती-बिलखती अपना दर्द बयां करती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में राखी को सड़क पर रोते हुए देखा जा सकता है। वहीं पैपराजी के द्वारा पूछने पर एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘मेरी शादी को खतरा है मुझे मेरी शादी बचानी है। शादी कोई मजाक नहीं होती, शादी कोई जोक नहीं है। मुझपर और जुल्म मत करो।‘ एक्ट्रेस के इस वीडियो से उनके दर्द का साफ-साफ पता लग रहा है। वहीं उनको रोता देख सभी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
राखी की शादी पर है खतरा
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही राखी ने ये खुलासा किया था कि आदिल (Adil Khan) के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हैं और वो चाहते हैं कि आदिल उनसे शादी तोड़ दे। वहीं ये भी बता दें कि राखी इससे पहले भी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। दरअसल, राखी ने इससे पहले बिजनेसमैन रितेश से शादी की थी, जिस पर भरोसा कर पाना लोगों के लिए मुश्किल था। हालांकि बिग बॉस 15 में एक्ट्रेस ने अपने पति से सबकी मुलाकात करवाई थी। वहीं बिग बॉस के सफर के साथ ही राखी के लिए रितेश संग शादी का भी सफर भी खत्म हो गया था। इसके बाद उनकी मुलाकात आदिल से हुई थी। लोगों को सिर्फ उनके लव लाइफ का पता था, लेकिन अचानक ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने सभी को एक बड़ा झटका दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद आदिल ने पहले तो शादी से इनकार किया लेकिन बाद में सबके सामने राखी को अपनी पत्नी कबूल भी कर लिया। ऐसे में अब देखना होगा कि आगे दोनों के रिश्ते का क्या होता है?