5G Network Update: तकनीक के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे की ओर कदम बढ़ा रहा है। 4जी के बाद देश में 5जी नेटवर्क का विस्तार तीव्र गति से किया जा रहा है। रिलायंस जियो के साथ-साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियां देश के विभिन्न इलाकों में 5G नेटवर्क सेवा देने के लिए प्रयासरत है। इस सिलसिले में भारती एयरटेल ने भी अहम मुकाम हासिल किया है।
दरअसल, एयरटेल ने अब जम्मू कश्मीर के 7 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए ये पहल बहुत ही खास है क्यूंकि वहां के निवासियों को 4G सेवा बहुत लंबे समय बाद मिली थी। लेकिन अब 5G सेवा उन्हें देश के अन्य शहरों के साथ ही मिलनी शुरू हो गयी है।
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में खुशी का माहौल
बीते साल अक्टूबर में सरकार ने भारत में 5G नेटवर्क को शुरू किया था। उसी समय से सरकार और टेलीकॉम कंपनियों का उद्देश्य पूरे भारत में अपने 5G सर्विस को फैलाने पर केन्द्रित हो गया। एयरटेल की 5G सेवा Airtel 5G Plus अब जम्मू कश्मीर के सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर जैसे शहरों में शुरू हो चुकी है।
अब वहां के लोग भी अन्य शहरों की तरह इस सर्विस का लुफ्त उठा पाएंगे। गौरतलब है कि इसके लिए ग्राहकों को अलग से रिचार्ज कराने की जरुरत नहीं है। फिलहाल ग्राहकों को वर्तमान में चल रहे अपने 4जी प्लान में ही एयरटेल 5जी सेवा मिलेगी।
अपराध का जरिया बन सकता है 5G नेटवर्क
फायदे के साथ-साथ नया नेटवर्क आपके लिए नुकसान दायक भी हो सकता है। जी हां, कुछ IPS ऑफिसर्स ने एक पेपर पेश किया है जिसमें बताया गया कि 5G नेटवर्क मनी लॉन्डरिंग और ड्रग ट्रेफिकिंग के लिए जिम्मेदार हो सकता है। पेपर्स में बताया गया है कि 5G नेटवर्क पिछली पीढ़ियों की सभी कमजोरियों को विरासत में लेकर आया है जो इसे साइबर हमलों के प्रति संवेदनशील बनाता है और पूरे सिस्टम की सुरक्षा से समझौता करता है।