पंजाब के अमृतसर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात हुई है। यहां एक स्थानीय व्यक्ति को गटर में नवजात बच्चे का शव लिफाफे में पड़ा मिला है। नवजात के शव की खबर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। अमृतसर की पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने नवजात के मां-बाप की तलाश शुरू कर दि है।

तीन लोगों ने फेंका नवजात को
दरअसल, पंजाब के अमृतसर के बी ब्लॉक रेलवे कॉलोनी में एक नवजात बच्चे का शव लिफाफे में गटर में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, दो महिलाएं और एक पुरुष द्वारा बच्चे को गटर में फेंका गया है। मौके पर जब एक महिला ने उन अज्ञात लोगों से पूछा कि आप इधर क्या कर रहे हो तो उन्होंने बताया कि वह गटर में कूड़ा फेंक कर आए हैं।

पुलिस अस्पतालों से ले रही है डिटेल
प्रत्याशी महिला को अज्ञात लोगों पर शक हुआ। जिसके बाद उसने गटर में देखा तो एक नवजात का शव पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दि गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजन्मे बच्चे की लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अब अलग-अलग अस्पताल में पैदा हुए नवजात बच्चों की डिटेल हासिल कर रही है। इसके अलावा पुलिस एरिया में लगे हुए कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है। इतना ही नहीं आसपास यह भी जांच कर रही है कि कोई बीते दिनों में गर्भवती महिला तो नहीं रह रही थी।

