Selfie Trailer Launch: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Imraan Hashmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfie) को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। एक्टर्स आजकर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस बीच रविवार को सेल्फी की पूरी स्टार कास्ट की मौजूदगी में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए इमरान हाशमी ने अपने बेटे के कैंसर वाले दिनों को याद किया और इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके मुश्किल समय में अक्षय ने उनका पूरा साथ दिया। इसी के साथ उन्होंने अक्षय कुमार को फरिश्ता तक कह दिया।
‘फरिश्ता हैं अक्षय’- इमरान हाशमी
सेल्फी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बात करते हुए इमरान हाशमी ने अक्षय की तारीफों के पुल बांधे और साथ ही अपने बेटे के हेल्थ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, मैं एक फैन होने के नाते उन्हें फॉलो करता रहा हूं और उनकी प्रशंसा करता हूं। यह मेरा प्रिविलेज है कि मुझे पिछले कुछ सालों में उन्हें जानने का मौका मिला। मुझे याद है जब बेटे की तकलीफ से मैं गुजर रहा था, तो इंडस्ट्री के वो एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने मुझे सबसे पहले कॉल किया था। अच्छे वक्त में तो हर कोई आपके साथ होता है, लेकिन बुरे वक्त में फरिश्ते रहते हैं। अक्षय मेरे लिए फरिश्ता हैं। मैं पहले उनको काम की वजह से पहचानता था और फैन की तरह उनके करियर को फॉलो किया करता था, लेकिन अब तो उनसे अच्छी बॉन्डिंग बन चुकी है। जब मुझे सेल्फी का ऑफर आया था, तो मुझे लगा कि उनके साथ काम करने का सपना भी पूरा हुआ।’
मल्टीस्टारर फिल्मों पर क्या बोले इमरान?
ट्रेलर लॉन्च के दौरान बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा कि, ‘मेरे लिए कहानी मायने रखती है, यह मायने नहीं रखता है कि वह एक हीरो, दो हीरो या तीन हीरो की फिल्म है। मुझे नही पता की बहुत सारी मल्टीस्टारर फिल्में क्यों बन रही हैं, लेकिन ऐसी और भी फिल्में बननी चाहिए।‘ इसी के साथ उन्होंने अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘आज से पंद्रह साल पहले हम ऑटोग्राफ लिया करते थे, लेकिन अब उसने सेल्फी का रूप ले लिया है। आजकल के फैंस को अपना प्यार साबित करने के लिए स्टार्स संग तस्वीरें शेयर करनी होती है। एक एक्टर के तौर पर हमें उनके एक्साइटमेंट को समझने की जरूरत है। हालांकि, इस दौरान कई फनी किस्से भी होते हैं। जब वही फैंस आपके सामने खड़ा हो, लेकिन मोबाइल में उसे कैमरा ऐप नहीं दिखता है।’