चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo जल्द ही अपनी Reno सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए दिग्गज कंपनी ओप्पो ने कमर कस ली है। इस नए फोन का नाम Oppo Reno 8T है। अपकमिंग फोन दो कनेक्टिविटी ऑप्शन में आएगा जिसमें 4G और 5G शामिल होंगे। ये वेरिएंट भारत समेत ग्लोबल लेवल पर डेब्यू कर सकता है। Oppo Reno 8T 4G को लेकर कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। वहीं अब 5G को लेकर भी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये फोन जनवरी के आखिरी तारीख तक लॉन्च की जाएगी।
भारत में Oppo F23 के नाम से हो सकता है लॉन्च
हालांकि अभी तक फोन के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, Reno 8T के 4G और 5G वेरिएंट में अलग-अलग स्पेसिफिकेशन देखने के लिए मिल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में Oppo F23 के रूप में आ सकता है। अपकमिंग फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक भी हो गए हैं।
Oppo Reno 8T 4G के संभावित फीचर्स
4g वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट होगा साथ ही ये फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर आधारित आउट ऑफ द बॉक्स Color OS 13 पर काम करता है। इसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा और 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP सेंसर मिलेगा।
Oppo Reno 8T 5G के संभावित फीचर्स
वहीं इसके 5G वेरिएंट में कई सिमिलर फीचर्स होंगे। इसमें 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से लैस होगा वहीं रेनो 8T 5G में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।