पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा दिन जारी है। पीसीबी हर वो चाल चल रही है जिससे टीम में बेहतरी की जा सके। भारी उथल-पुथल के बीच एक और खबर सामने आ रही है जो पाकिस्तान के लिहाज से बिलकुल भी सही नहीं है। दरअसल, हाल ही में पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने टीम की बेहतरी के लिए विदेशी कोच का सुझाव दिया था। जिसके बाद मिकी आर्थर (Mickey Arthur) से पीसीबी बोर्ड ने बातचीत करनी शुरू कर दी। लेकिन ऑर्थर नहीं माने और पीसीबी के ऑफर को ठुकरा दिया।
पाकिस्तान क्रिकेट में हो रहे हैं कई बदलाव
मालूम हो कि पाकिस्तान की सरकार ने रमीज राजा को पद से हटा कर नजम सेठी को पीसीबी के चैयरमैन पद पर बैठाया। सेठी के आने के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया। अफरीदी को लेकर ये बात चल रही है कि उनको स्थाई पद दे दिया जाए।
सेठी और अफरीदी अहम पद पर काबिज होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के लगातार सुधार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी वसीम अकरम ने अपना विचार साझा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पूर्व खिलाड़ियों को ही कोच बनाना चाहिए।
वसीम अकरम ने साझा किए अपने विचार
मिकी आर्थर के इंकार के बाद वसीम अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान कहा, “अगर आप मुझसे सुनना चाहते हैं तो मेरे हिसाब से विदेशी कोच अब यकीनन हमारे साथ नहीं आना चाहेंगे। सबको भलीभांति पता है कि बोर्ड का कार्यकाल खत्म होगा या पाकिस्तान क्रिकेट में नए बोर्ड का आगमन होगा तो उनका भी कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपको विदेशी कोच नहीं मिल रहें तो आपको पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पूर्व खिलाड़ियों को ही कोच बनाना चाहिए।”