IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में गुरुवार को खेला जाएगा। 3 मैचों की इस वनडे सीरीज का आगाज टीम इंडिया के लिहाज से काफी अच्छा रहा है। भारत ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनों से हराकर सीरीज ने 1-0 से बढ़त हासिल कर लिया है। दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मैदान पर बनें हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स
ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला ये मैच खास रहने वाला है। यहां कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं। मालूम हो कि भारत के लिए रोहित शर्मा ने इसी ग्राउंड पर श्रीलंका के विरुद्ध वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी 264 रनों की पारी खेली थी। रोहित की ये पारी ऐतिहासिक रही थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
पहले मैच में टीम इंडिया के टॉप 3 बैटर का शानदार प्रदर्शन
पहले वनडे में भारत के टॉप के 3 बैटर ने शानदार प्रदर्शन किए थे। कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी वहीं विराट कोहली ने धमाकेदार शतक जड़ा था। रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले मैच में 83 रन बनाए। हालांकि, महज 17 रन से शतक बनाने में चूक गए। ऐसे में रोहित इस मुकाबले में शतक बना सकते हैं।
विराट और रोहित शर्मा ने रैंकिंग को किया ठीक
पहले वनडे में शानदार पारी के बदौलत रोहित शर्मा और विराट कोहली को आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में इसका शानदार ईनाम मिला है। विराट कोहली ने 2 स्थान की छलांग लगाकार छठे पोजिशन पर जगह बना ली है, जबकि रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है। रोहित अब 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। नंबर वन पर अब भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं।