IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मुकाबला हारकर तीसरे टी20 के लिए राजकोट पहुंच चुकी है। आज यानी 7 जनवरी को अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। पहला टी20 मैच भारत के नाम रहा था वहीं दूसरे में श्रीलंका ने अच्छी वापसी की। दोनो टीमें इस निर्णायक मुकाबले को जीतना चाहेंगी। राजकोट में भारतीय टीम का स्वागत गुजरात की स्थानीय परंपरा के अनुसार हुआ। टीम की बस से उतरे खिलाड़ियों को माला पहनाई गई। खिलाड़ियों को तिलक लगाया गया और माला भी पहनाई गई।
A warm and traditional welcome in Rajkot as #TeamIndia arrive for the third and final T20I, which will take place tomorrow! 💪🏾 #INDvSL pic.twitter.com/6Z7IOGO0BS
— BCCI (@BCCI) January 6, 2023
सीरीज 1-1 की बराबरी पर
मालूम हो कि भारत ने मुंबई में पहला टी20 अपने नाम किया था। वहीं, पुणे में श्रीलंका ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। राजकोट में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। इस सीरीज में भारत के लिए तीन खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अब तीसरे मैच में ये खिलाड़ी भारत को जीत दिलाना चाहेंगे और बल्ले के साथ कमाल करना चाहेंगे।
दासुन शनाका ने श्रीलंका को कराई वापसी
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल में 2 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका ने गजब की वापसी की और 16 रन से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 टीम की कप्तानी दी गई है। हार्दिक की अगुआई में भारत ने अधिकतर मैच जीते हैं, लेकिन इस सीरीज में पहली बार भारत के कप्तान के रूप में हार्दिक को हार का सामना करना पड़ा है। .
शाम 7 बजे से खेला जाएगा मैच
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा T20I मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा T20I मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 6.30 बजे होगा। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा T20I मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।