सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी मैच में शतक जड़ा है। गोवा की ओर से अपने डेब्यू मैच में अर्जुन ने ये कमाल दिखाया है। इस मैच में अर्जुन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 120 रन बनाकर आउट हुए। ये कुछ वैसा ही है जैसे उनके पिता और क्रिकेट के भगवान सचिन ने 1988 में अपने रणजी डेब्यू पर शतक जड़ा था। इसी साल इस युवा खिलाड़ी ने मुंबई को छोड़कर गोवा से खेलने का निश्चय किया था।
सचिन के नक्शेकदम पर चला पुत्र
अर्जुन तेंदुलकर अभी महज 23 साल के हैं। हालांकि, जब सचिन ने ऐसा किया था तो उनकी उम्र 15 साल थी। अर्जुन बताते हैं कि मुंबई में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा था। राजस्थान के खिलाफ के इस मैच में अर्जुन ने शानदार 120 रन की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर ने 34 साल पहले वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाकर महान क्रिकेटर बनने का सफर शुरू किया था।
अर्जुन तेंदुलकर ने मैच से पहले युवराज सिंह के पिता योगराज से ट्रेनिंग ली। वो 15 दिनों तक चंडीगढ़ में रहे और योगराज ने उन्हें कहा कि तुम भूल जाओ कि तुम सचिन के बेटे हो। योगराज का ये गुरुमंत्र काम कर गया और अर्जुन ने शतक ठोक अपने परिवार को एक बड़ी खुशी दी है।