Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिचीन के अतिक्रमण के प्रयास को भारत ने किया विफल, राजनाथ सिंह...

चीन के अतिक्रमण के प्रयास को भारत ने किया विफल, राजनाथ सिंह ने संसद में दिया बयान

चीन द्वारा भारतीय जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास एक बार फिर विफल हुआ। भारत के सैनियों ने चीन के जवानों की इस कौशिश को नाकाम कर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। दरअसल, नौ दिसंबर शुक्रवार को पीएलए के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुसे, जिसके बाद भारत ने पूरी ताकत से जवाबी कारवाई की। चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुए इस झड़प में दोनों पक्षों के सैनिकों के घायल होने की खबर है।

china-india clash
china-india clash

ऐसा पहली बार नहीं है कि चीन ने इस तरह की हिमाकत की हो। इससे पहले भी दिसंबर 2021 में भी ड्रेगन ( चीन ) ने अरुणाचल के 15 इलाकों के नाम बदल दिए थे।  बात अगर ताजा मामले की करें तो  चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को एलएसी पार करने की कोशिश की लेकिन वे सफल न हो सके क्योकि भारतीय सैनिकों ने चीनी जवानों को खदेड़ दिया। इस संबंध सामने आए रिपोर्टस के मुताबीक संघर्ष के दौरान दोनो पक्षों मे तकरीबन 30 सैनिको के घायल होने की खबर है। घायलों में ज्यादा संख्या चीनी सैनिकों की बताई जा रही है। सेना सूत्रों के मुताबिक घटना के समय दूसरी तरफ करीब 600 चीनी सैनिक मौजूद थे।

china india clash
china india clash

इस संंबंध में सेना के सूत्रों ने बताया कि एलएसी पर हुई इस झड़प के तुरंत बाद भारत और चीन के तवांग सेक्टर के सैन्य कमांडरों के बीच सीमा पर शांति बहाली के लिए फ्लैग मीटिंग भी हुई। इसके तहत शांति और स्थिरता कायम करने पर चर्चा की गई।

china-india clash
china-india clash

विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को घेरा

तवांग में चीनी सैनिकों के साथ झड़प की ख़बरों पर राजनीति भी शुरू हो गई है।  कांग्रेस ने भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प (Arunachal LAC Clash) को लेकर  मोदी सरकार को अपने निशााने पर लिया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, “अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प की ख़बर है. वक्त आ गया है कि सरकार ढुलमुल रवैया छोड़कर सख्त लहजे में चीन को समझाए कि उसकी यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, सरकार पर सवाल किया है कि सरकार ने इतने दिनों तक झड़प के बारे में सूचना क्यों छिपाए रखी जबकि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘सरकार को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराकर देश को भरोसे में लेना चाहिए। हम अपने जवानों की वीरता और बलिदान के ऋणी हैं।’ इतना ही नहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी का वो पुराना बयान भी उछाला है, जिसमें पीएम ने कहा था कि हमारी जमीन में कोई नहीं घुसा है।

china-india clash
china-india clash

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दिया बयान

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा लोकसभा में कहा कि, 09 दिसंबर 2022 को पीएलए गुट ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में एलएसी पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया। चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया। इस झड़प में हाथापाई हुई। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस घटना के पश्चात क्षेत्र के स्थानीय कमांडर ने 11 दिसंबर 2022 को अपने चीनी समकक्ष के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की और इस घटना पर चर्चा की। राजनाथ सिंह ने कहा कि चीनी पक्ष को इस तरह के एक्शन के लिए मना किया गया और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है।

- Advertisment -
Most Popular