Champions One Day Cup के लिए पांच टीमों के मेंटर की घोषणा हो चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। इसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तथा दिग्गज शामिल है जो युवा पीढ़ी के लिए शुरु किए गए चैंपिंयस वनडे कप के लिए मददगार साबित होंगे। खास बात यह है कि इसमें कई के पास आईसीसी इवेंट जीतने का अनुभव भी है।
पीसीबी के बयान के अनुसार ये होंगे मेंटर
PCB के बयान के अनुसार, Champions One Day Cup के पहले संस्करण के लिए मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार युनिस के तीन साल के करार पर पांच चैंपियंस कप टीमों के मेंटर्स के रूप में पुष्टि की गई। उनकी टीमों और स्क्वाड्स के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
PCB द्वारा जारी बयान में नकवी ने कहा कि मैं पांच असाधारण चैंपियनों का स्वागत करते हुए खुश हूं, जो चैंपियंस कप टीमों के मेंटर्स के रूप में शामिल हो रहे हैं। ये पांच मेंटर्स क्रिकेटिंग अनुभव, ज्ञान और विशेषज्ञता से भरपूर हैं, जो खिलाड़ियों की पहचान, विकास में महत्वपूर्ण समर्थन देंगे।
नया डोमेस्टिक टूर्नामेंट आयोजन कर रहा है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने एक नया डोमेस्टिक टूर्नामेंट (चैंपियंस कप) शुरू करने का फैसला किया, जिसमें देश के शीर्ष 75 से 100 खिलाड़ियों तक को पांच टीमों में बांटा जाएगा। इन टीमों के मेंटर का एलान हो गया है। जल्द ही टीमों के स्क्वॉड की भी घोषणा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: पाकिस्तान दौरे पर जाएगी आयरलैंड की टीम, क्रिकेट आयरलैंड ने दी जानकारी